सोनीपत: राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने गुरुवार को जमकर डांस किया. हरियाणावी लोकगीत पर थिरकते हुए उनका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा महिलाओं के साथ हरियाणवी लोकगीत पर डांस कर रही हैं.
राज्यसभा सदस्य ने किया जमकर डांस: दरअसल, ये वीडियो सोनीपत के गन्नौर का है. यहां पूर्व विधायक निर्मल चौधरी के आवास पर रेखा शर्मा पहुंची. इस दौरान पूर्व सांसद रमेश कौशिक, सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरमैन सुमित्रा चौहान और स्थानीय महिलाओं ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में हरियाणवी लोकगीत पर डांस करते हुए रेखा शर्मा का स्वागत की. लोकगीत सुन रेखा शर्मा खुद को रोक नहीं पाईं. फिर क्या था... वो भी इन महिलाओं के साथ डांस करने लगी. उनका डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि रेखा शर्मा मस्ती में डांस कर रही है. हर कोई उनकी सादगी देख उनकी तारीफ कर रहा है.
सरकार की योजनाएं लोगों के जीवन को सुगम बना रही: इस दौरान रेखा शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को केंद्र और राज्य में बीजेपी के तीसरी बार सरकार बनाने में उनके योगदान को सराहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है. आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचा रहा है. इसके अलावा 12 राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, विशेषकर दिल्ली-कटरा हाइवे जैसी परियोजनाएं, लाखों लोगों के जीवन को सुगम बना रही हैं.
महिलाओं ने लोकगीत गाकर किया स्वागत: इसके साथ ही रेखा शर्मा ने हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की. इस बीच महिलाओं ने हरियाणा वेशभूषा में सज धज कर हरियाणवी लोकगीत पर नृत्य कर उनका स्वागत किया. इस दौरान रेखा शर्मा ने भी महिलाओं के साथ लोकगीत पर जमकर ठुमके लगाए.
ये भी पढ़ें:जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार