सोनीपत में बेखौफ बदमाश! बाइक सवार स्नेचर ने छीनी महिला की 2 लाख की चेन, देखिए वीडियो - Sonipat Latest Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बाइक सवार बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आये दिन बाइक सवार बदमाश महिलाओं से चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस वारदात पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं, बुधवार को तिरंगा चौक पर गली से गुजर रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. चेन स्नेचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस को दे दी है. महिला ने बताया कि चेन की कीमत करीब 2 लाख रुपये थी. पीड़ित महिला ने कहा कि उसने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह गिर गई. जिसके चलते बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए. इस मामले में जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल बाइक और बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.