कांग्रेस की करारी हार पर अशोक तंवर का हमला, बोले- सुसाइडल मोड में आ गई कांग्रेस - कांग्रेस की हार पर अशोक तंवर का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने चार राज्यों में जीत हासिल कर कई नए कीर्तीमान स्थापित किए हैं, तो वहीं पांचों राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. ऐसे में विपक्षी पार्टियों के नेता कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पूर्व कांग्रेसी अशोक तंवर ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया (Ashok Tanwar on BJP victory in assembly elections) दी है. उन्होंने चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है. अशोक तंवर ने खास तौर पर पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि अंदरूनी लड़ाई की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की हार हुई हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले ही दिन से कांग्रेसी नेता चरणजीत सिंह चन्नी को छोटा करने और काटने में जुटे रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सुसाइडल मोड में आ चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST