रोहतक में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, ट्रैक्टर रैली निकालकर जताया रोष
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर्स पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. जिसके चलते आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया है. ऐसे में शुक्रवार को रोहतक में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने ट्रैक्टर रैली निकालकर रोष (Anganwadi workers tractor rally in Rohtak) जताया. यह रैली रोहतक शहर भर में से होकर गुजरी. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. 8 दिसंबर 2021 से आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स का आंदोलन शुरू हुआ था. जिसके तहत प्रदेश भर में रोजाना ही प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है. शुक्रवार को रोहतक में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने ट्रैक्टर रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें नहीं मानने तक आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST