ETV Bharat / state

"कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए धन्यवाद", करनाल की रैली में बोले नायब सिंह सैनी - CM THANKSGIVING RALLY IN INDRI

हरियाणा के मुख्यमंत्री करनाल के इंद्री कस्बे में पहुंचे, जहां स्थानीय विधायक की ओर से धन्यवाद जनसभा का आयोजन किया गया.

CM thanksgiving rally in Indri
सीएम नायब सैनी की धन्यवाद रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2024, 7:54 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री करनाल के इंद्री कस्बे में पहुंचे, जहां स्थानीय विधायक की ओर से धन्यवाद जनसभा का आयोजन किया गया. यहां पर सीएम सैनी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा- "मैं दिल से इंद्री के लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में समर्थन दिया. ये आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है."

"किसानों के हितों पर राजनीति न करें" : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों की 100 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक को भी किसानों को ऐसी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है और हमने ये कदम उठाकर ये साबित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार पर लगातार तीसरी बार जनता ने भरोसा जताया है. इसलिए सभी हलकों में जाकर जनता का धन्यवाद कर रहा हूं.

"किसानों के हितों पर राजनीति न करें" (ETV Bharat)

करण सिंह दलाल पर साधा निशाना : वहीं करण सिंह दलाल के ईवीएम पर दिए गए बयान पर भी उन्होंने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि करण सिंह दलाल का तो सूपड़ा जनता ने साफ कर दिया है. जहां से जीत गए वो तो बोल नहीं रहे, उसकी हालत खराब हो रखी है कि वो हार कैसे गया. वो तो ये मान रहे थे कि उनकी सरकार आ गई, लेकिन जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र और करनाल में सोमवार को CM की धन्यवाद रैली, आज मंत्री श्याम सिंह राणा के गांव पहुंचे, पौत्र वधू को दिया आशीर्वाद

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री करनाल के इंद्री कस्बे में पहुंचे, जहां स्थानीय विधायक की ओर से धन्यवाद जनसभा का आयोजन किया गया. यहां पर सीएम सैनी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा- "मैं दिल से इंद्री के लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में समर्थन दिया. ये आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है."

"किसानों के हितों पर राजनीति न करें" : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों की 100 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक को भी किसानों को ऐसी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है और हमने ये कदम उठाकर ये साबित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार पर लगातार तीसरी बार जनता ने भरोसा जताया है. इसलिए सभी हलकों में जाकर जनता का धन्यवाद कर रहा हूं.

"किसानों के हितों पर राजनीति न करें" (ETV Bharat)

करण सिंह दलाल पर साधा निशाना : वहीं करण सिंह दलाल के ईवीएम पर दिए गए बयान पर भी उन्होंने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि करण सिंह दलाल का तो सूपड़ा जनता ने साफ कर दिया है. जहां से जीत गए वो तो बोल नहीं रहे, उसकी हालत खराब हो रखी है कि वो हार कैसे गया. वो तो ये मान रहे थे कि उनकी सरकार आ गई, लेकिन जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र और करनाल में सोमवार को CM की धन्यवाद रैली, आज मंत्री श्याम सिंह राणा के गांव पहुंचे, पौत्र वधू को दिया आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.