यमुनानगर: गांधीनगर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित मार्केट में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक का शव दुकान की सीढ़ियों पर मिला. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. यमुनानगर विश्वकर्मा चौक स्थित मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दास टायर नामक दुकान की सीढ़ियों में मिला. देखते ही देखते मार्केट में भीड़ जमा हो गई.
गांधीनगर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमकर बवाल काटा. पहले परिजन शव ना लेने की जिद्द पर अड़े थे, लेकिन जब पुलिस ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन शांत हुए. दरअसल मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई है. वो इसी दुकान पर काम करता था. बताया जा रहा है कि दुकान मालिक दुकान बंद कर मौके से चला गया.
मृतक की पत्नी ने बताया कि दोपहर में वो घर पर उनसे मिलने गया था और खाना खाकर वापस काम कर लौट आया था. मृतक की पत्नी ने शक जताया कि सोनू की हत्या की गई है. उनके मुताबिक दुकानदार जानबूझकर दुकान बंद कर यहां से भाग गया है. जांच अधिकारी महरूफ अली ने कहा कि शव को बरामद कर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. जांच के दौरान जो भी सच्चाई निकाल कर सामने आएगी. उसी आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, आरोपी बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार