यमुनानगर: जिला एंटी नारकोटिक्स स्टाफ ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे.
एंटी नारकोटिक्स इंचार्ज महाबीर सिंह ने बताया कि जब इन लोगों को गिरफ्तार किया गया तो एक के पास से देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जबकि दूसरे के पास से दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी: फेसबुक पर LIVE आकर नीजि अस्पताल के कर्मचारी ने की आत्महत्या
फिलहाल, यमुनानगर पुलिस दोनों को हिरास्त में लेने के बाद इनसे पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि, इन दिनों पुलिस ने ऐसे लेागों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया हुआ है और उसी के तहत पुलिस इन लोगों की धडपकड़ कर रही है और शुरुआत में ही एंटी नारकोटिक्स स्टाफ के हाथ ये बदमाश लग गए.