यमुनानगर: वीरवार को यमुनानगर अपराध शाखा 2 की टीम ने नंदू गैंग दिल्ली के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये दोनों शराब ठेकेदार की हत्या करने की फिराक में थे. इस काम के लिए उन्हें 5 लाख रुपये की सुपारी मिलनी थी. इससे पहले पुलिस को इन दोनों के बारे में गुप्त सूचना मिल गई. जिसके आधार पर पुलिस ने टीम का गठन किया और दोनों को गिरफ्तार किया.
दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं. जिन्हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि 13 अप्रैल को अपराध शाखा 2 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नंदू गैंग दिल्ली के 2 गुर्गे अमन और अरमान शराब व्यापारी की हत्या करने की फिराक में है. दोनों को सचिन पंडित और सुमित्र राणा नाम के युवकों ने बाइक उपलब्ध करवाई है. बिना नबंर प्लेट की बाइक पर दोनों अवैध हथियार के साथ हत्या की सुपारी लेकर सुड़ैल मोड़ पर आने वाले थे.
इस सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया और सुड़ैल मोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद वहां बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने रोका और पूछताछ शुरू की. जिसमें दोनों ने अपना नाम अमन और अरमान बताया. दोनों झज्जर के रहने वाले हैं. दोनों खुद को सगे भाई बता रहे हैं. पुलिस ने जब युवकों की तलाशी ली तो आरोपी अमन की जेब से एक देसी पिस्टल 32 बोर और पांच कारतूस बरामद हुए. वहीं अरमान की जेब से एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए.