यमुनानगर: गृह मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में आ गई है. यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर छात्रों को नशा बेचकर उनका भविष्य खराब करने का काम कर रहा था. पुलिस ने तस्कर से 375 ग्राम गांजा बरामद किया है. तस्कर मुनाफा कमाने के चक्कर में युवाओं को नशा बेचता था.
पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर
सीआईए वन इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया है. इस आरोपी से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि रिमांड के दौरान इनके मुख्य सरगने को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस का कहना है कि जिले में नशा बेचने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती: प्रदेशभर के दिव्यांग बच्चों की कलाकृतियां बनी आकर्षण का केंद्र
स्कूली छात्रों को बनाते थे नशे का शिकार
पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है वो जिले के युवाओं को 10 से 15 हजार रुपये में नशा बेचता था. आरोपी मुनाफा कमाने के चक्कर में बॉडी माजरा पुल के पास आने-जाने वाले स्कूली और कॉलेज के छात्रों को अपना टारगेट बनाता था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जांच शुरू कर दी है. इस नशा तस्करी के पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस ने जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:- गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला को कहा बुद्धिहीन तो पूर्व पीएम को भी दे दी नसीहत