यमुनानगर: नगर निगम की हाउस मीटिंग के दौरान यमुनानगर मेयर की तबीयत खराब हो गई. घटना के समय विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों पर चर्चा चल ही रही थी. इसी दौरान नगर निगम मेयर मदन चौहान को घबराहट महसूस हुई. जैसे ही वह उठकर चलने लगे, उन्हें चक्कर आ गया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने उनके हार्ट की पंपिंग की. उसके बाद उन्हें यमुनानगर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां अब वह पहले से बेहतर स्थिति में हैं.
जेपी अस्पताल यमुनानगर के डॉक्टर अजेश गोयल ने बताया कि मेयर की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. उन्हें प्राथमिक जांच के बाद दवाई दी गई है. डॉक्टर ने बताया कि मेयर मदन चौहान का ब्लड प्रेशर कम होने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी. अब मेयर मदन चौहान की स्थिति पहले से बेहतर है. उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें: Union Budget 2023: MSME के लिए कितना गुणकारी है बजट, CII कन्वीनर से ईटीवी भारत की बातचीत
नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा एवं पार्षद सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी. मीटिंग शुरू होने से पहले ही मेयर की तबीयत खराब थी. उन्हें बुखार और सिर दर्द भी था, वह आराम करना चाहते थे, इस दौरान मीटिंग शुरू हो गई. पहले वार्ड नंबर दो के मुद्दे पर चर्चा हुई और इसके बाद वार्ड नंबर 3 के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान मेयर की तबीयत बिगड़ गई थी.
पढ़ें: Union Budget 2023: CM मनोहर लाल बोले- अमृत काल का पहला और क्रांतिकारी बजट