चंडीगढ़: बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव का शेड्यूल तैयार कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के अनुसार 1 से 5 जनवरी तक सभी बूथों पर कमेटियां बनाने का अभियान चलेगा और 6 से 12 जनवरी तक मंडल अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
सभी मंत्री भाजपा कार्यालय में करेंगे जनसुनवाई : उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के मंत्री सप्ताह में तीन दिन भाजपा कार्यालय चंडीगढ़ में बैठेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. जल्द ही मंत्रियों के पार्टी कार्यालय में बैठने की व्यवस्था कर दी जाएगी. बडौली ने कहा कि अब तक भाजपा के 41 लाख सदस्य बन चुके हैं. सदस्य बनाने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से हुई है और पार्टी के पास सभी कार्यकर्ताओं का डाटा है.
31 हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य बने : उन्होंने ये भी कहा कि अब तक 31 हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य बन चुके हैं. बडौली ने कहा कि जब तक चुनाव की प्रक्रिया चलेगी तब तक साधारण सदस्य भी बनते रहेंगे और हम 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट पूरा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 20 हजार 629 बूथों पर तीन-तीन सक्रिय सदस्य बनाने की योजना है.
संगठन पर्व का तीसरा चरण जारी : बडौली ने कहा कि संगठन पर्व का अब तीसरा चरण चल रहा है. संगठन के चुनाव कराने के लिए चुनाव की टीम गठित कर ली गई है. चुनाव के लिए प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता को प्रदेश प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसी तरह से जिलों और मंडलों की टीम भी बना ली गई है.
इन बूथों पर नहीं होगा चुनाव : उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4390 शक्ति केंद्रों पर सहायकों की नियुक्ति करते हुए बूथ तक की जिम्मेदारी तय की गई है. हमारी पार्टी की रचना और योजना के अनुसार जिस बूथ पर 50 सदस्य नहीं होंगे, वहां पर चुनाव नहीं होगा. संगठनात्मक चुनाव के आगे की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मंडलों का विस्तार किया गया है. पहले प्रदेश में 313 मंडल थे जो कि अब बढ़ाकर 376 कर दिए गए हैं.
बूथ अध्यक्ष सक्रिय सदस्य होना जरूरी : उन्होंने कहा कि बूथ रचना के बाद 6 जनवरी से 12 जनवरी तक मंडल अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया चलेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है. पार्टी ने 50 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. बाकी के 19 हजार सक्रिय सदस्य भी बना लिए जाएंगे. बूथ का अध्यक्ष सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. जिलावार जिला अध्यक्ष के साथ तीन सदस्यों की स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है, जो चयन प्रक्रिया पर नजर रखेगी.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की तारीखें हुई तय, जानें कब होंगे चुनाव