ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, बीरेंद्र सिंह बोले- किसानों को लेकर कोई एलान नहीं - UNION BUDGET 2025

Bhupinder Hooda on Union Budget 2025: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी.

Bhupinder Hooda on Union Budget 2025
Bhupinder Hooda on Union Budget 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2025, 10:11 AM IST

रोहतक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को भारत का बजट पेश किया. बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सरकार ने इनकम टैक्स में जो राहत दी है. उससे बहुत कम लोग लाभान्वित होंगे. गरीब और मिडिल क्लास महंगाई और अप्रत्यक्ष करों में राहत की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन महंगाई कम करने के नाम पर बजट पूरी तरह खामोश रहा.

भूपेंद्र हुड्डा ने बजट पर दी प्रतिक्रिया: भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को रोहतक की जाट शिक्षण संस्था पहुंचे थे. उन्होंने यहां छोटूराम जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्रीय बजट में जीएसटी में भी कोई राहत नहीं दी गई है. इतना ही नहीं, इस बजट में रोजगार सृजन और निवेश को बढ़ाने का भी कोई रोडमैप नजर नहीं आता.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक (Etv Bharat)

'किसानों को लेकर काई ऐलान नहीं': किसानों के लिए भी बजट में कोई ऐलान नहीं किया गया और कहीं भी इसमें एमएसपी गारंटी की बात नहीं कही गई. ना किसान कर्ज माफी का कोई ऐलान किया गया. ना आमदनी बढ़ाने वाला कोई प्रावधान है.

बीरेंद्र सिंह ने भी बजट पर खड़े किए सवाल: वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं आर्थिक ताकत है और तीसरी आर्थिक ताकत बनने की ओर अग्रसर है, लेकिन केंद्रीय बजट में इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए हैं. जहां तक कृषि और किसानों की बात है, तो उनके लिए भी इस बजट में कुछ खास नहीं है. रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के पास कर्ज ज्यादा है और खर्च करने के लिए कम राशि है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट में चंडीगढ़ को क्या मिला? कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने बताया 'वेरी गुड' - UNION BUDGET 2025

ये भी पढ़ें- नूंह के लोगों को भाया केंद्र सरकार का बजट, जमकर सराहा, बोले - सभी वर्गों को होगा फायदा - NUH PUBLIC ON UNION BUDGET 2025

रोहतक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को भारत का बजट पेश किया. बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सरकार ने इनकम टैक्स में जो राहत दी है. उससे बहुत कम लोग लाभान्वित होंगे. गरीब और मिडिल क्लास महंगाई और अप्रत्यक्ष करों में राहत की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन महंगाई कम करने के नाम पर बजट पूरी तरह खामोश रहा.

भूपेंद्र हुड्डा ने बजट पर दी प्रतिक्रिया: भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को रोहतक की जाट शिक्षण संस्था पहुंचे थे. उन्होंने यहां छोटूराम जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्रीय बजट में जीएसटी में भी कोई राहत नहीं दी गई है. इतना ही नहीं, इस बजट में रोजगार सृजन और निवेश को बढ़ाने का भी कोई रोडमैप नजर नहीं आता.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक (Etv Bharat)

'किसानों को लेकर काई ऐलान नहीं': किसानों के लिए भी बजट में कोई ऐलान नहीं किया गया और कहीं भी इसमें एमएसपी गारंटी की बात नहीं कही गई. ना किसान कर्ज माफी का कोई ऐलान किया गया. ना आमदनी बढ़ाने वाला कोई प्रावधान है.

बीरेंद्र सिंह ने भी बजट पर खड़े किए सवाल: वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं आर्थिक ताकत है और तीसरी आर्थिक ताकत बनने की ओर अग्रसर है, लेकिन केंद्रीय बजट में इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए हैं. जहां तक कृषि और किसानों की बात है, तो उनके लिए भी इस बजट में कुछ खास नहीं है. रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के पास कर्ज ज्यादा है और खर्च करने के लिए कम राशि है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट में चंडीगढ़ को क्या मिला? कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने बताया 'वेरी गुड' - UNION BUDGET 2025

ये भी पढ़ें- नूंह के लोगों को भाया केंद्र सरकार का बजट, जमकर सराहा, बोले - सभी वर्गों को होगा फायदा - NUH PUBLIC ON UNION BUDGET 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.