हिसार: उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर की रग्बी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने जीत हासिल की है. हरियाणा की टीम ने रग्बी खेल में लगातार चौथी बार जीत हासिल की और फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम को 22-7 के बड़े अंतर से हराया. इस टीम की कमान हरियाणा के हिसार निवासी दीपक पूनिया के पास थी.
हरियाणा रग्बी टीम ने जीता गोल्ड: हरियाणा रग्बी टीम ने राष्ट्रीय खेलों में लगातार चार बार स्वर्ण पदक जीतने का इतिहास रच डाला. 38वें राष्ट्रीय खेलों में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चले. रग्बी मुकाबलों में हरियाणा ने सेमीफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को को 24/0 से एकतरफा मुकाबले में हरा कर फाइनल में जगह बनाई. जहां फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 22/7 से हराकर राष्ट्रीय खेलों में लगातार चार बार स्वर्ण पदक जीतने का इतिहास रच डाला.
तीसरे स्थान पर रहा उड़ीसा: उड़ीसा ने पश्चिम बंगाल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उड़ीसा ने पश्चिम बंगाल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पदक विजेता टीमों को GTCC चेयरपर्सन सुनैना कुमारी ने पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व सचिव और GTCC सदस्य रविंद्र चौधरी, रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस और सचिव गेराल्ड प्रभु उपस्थित रहे. मौके पर हरियाणा ओलंपिक दल से कर्नल राजपाल अहलूवालिया, रविंदर पन्नू, योगेश कालरा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.