यमुनानगर: जिला यमुनानगर (Yamunanagar) में पुलिस ने एक छापेमार कार्रवाई में देशी अवैध शराब (illegal desi liquor smuggling) का जखीरा बरामद किया है. जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए थाना छप्पर पुलिस ने अवैध देशी शराब की 35 पेटी एक कार से बरामद की है.
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
थाना प्रबंधक रायसिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अकालगढ़ निवासी बलजिंदर अपने साथियों के साथ मिलकर शराब ठेकेदारों और शराब के गोदामों से अवैध तरीके से अवैध शराब ला कर आस-पास के गांव में शराब की तस्करी करता है. तस्कर आज अपनी कार से शराब लेकर अपने गांव बराड़ा आएगा.
ये भी पढ़ें: गुरुग्रामः कुख्यात बदमाश 'पहलवान' गिरफ्तार, 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामलों में चल रहा था फरार
पुलिस देख खेतों में फरार हो गया तस्कर
सूचना के आधार पर थाना प्रबंधक ने टीम का गठन कर अधोया मोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी. जब कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक पुलिस की नाकाबंदी देख पुलिस नाका से कुछ दूर कार रोककर साथियों सहित खेतों में फरार हो गया. जब कार की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब की 35 पेटी बरामद हुई और कार में इस शराब का कोई बिल या परमिट भी नहीं मिला.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
आरोपियों के खिलाफ थाना छप्पर में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नशे की लत ने बना दिया चोर, अब पुलिस ने पकड़ा तो बरामद हुआ लाखों रूपयों का सोना