ETV Bharat / state

हरियाणा: फेसबुक से हुई जान पहचान, कनाडा में नौकरी का किया वादा, फिर ठग लिए 82 हजार - yamunanagar latest news

विदेश भेजने के नाम पर गाजियाबाद के सुशील कुमार से 82 हजार रुपये की ठगी हुई है. ठगी का आरोप यमुनानगर के रहने वाले अमित, अमर और नेहा पर लगा है. आरोप है कि उन्होंने उसका पासपोर्ट भी नहीं दिया और ना ही पैसे वापस किए.

yamunanagar Fraud of 82 thousand rupees from a young man in the name of sending him abroad
फेसबुक से हुई जान पहचान, कनाडा में नौकरी का किया वादा, फिर दिया ठगी को अंजाम
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:05 PM IST

यमुनानगर: विदेश भेजने के नाम पर गाजियाबाद के सुशील कुमार से 82 हजार रुपये की ठगी हुई है. ठगी का आरोप यमुनानगर के रहने वाले अमित, अमर और नेहा पर लगा है. आरोप है कि उन्होंने उसका पासपोर्ट भी नहीं दिया और ना ही पैसे वापस किए.

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक सुशील कुमार नौकरी की तलाश में था. इस दौरान उसे फेसबुक से करियर पाथ सोल्यूशन के बारे में पता लगा. इसके संचालक अमित कुमार और अन्य से उसकी बातचीत हुई तो पता लगा कि यह फर्म विदेश भेजने का काम करती है. उनसे बात की तो उन्होंने कनाडा में नौकरी पर भिजवाने की बात कही. वह उनकी बातों में आ गया.

17 अक्टूबर 2020 को सुशील फव्वारा चौक पर अमित के ऑफिस में मिला. यहां पर उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की. जिस पर उन्हें 20 हजार रुपये तुरंत दे दिए गए और पांच हजार रुपये बाद में पेटीएम के माध्यम से दिए गए. इसके बाद अमित ने सुशील से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी ले लिए. यहां से अगले दिन चंडीगढ़ में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया और इसके बाद सुशील गाजियाबाद वापस लौट गया.

कुछ दिनों बाद अमित और उसकी सेक्रेटरी नेहा और एक अन्य अमर सिंह ने फोन पर बाकी का पैसा जमा करने के लिए कहा और सुशील ने उनके खाते में 49500 रुपये जमा करवा दिए. इस तरह करीब 82 हजार आरोपियों को दे दिए. जिन्होंने आश्वासन दिलाया था कि नवंबर महीने तक कनाडा भेज दिया जाएगा,

लेकिन नवंबर महीने में भी सुशील के विदेश जाने के दस्तावेज नहीं आए. जिस पर उसने आरोपी से बात की तो उन्होंने दिसंबर महीने तक का समय मांगा. जब दिसंबर महीना आया तो सुशील ने कॉल की तो उनका नंबर बंद मिला. जिसके बाद सुशील को ठगी का पता चला और उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.

यमुनानगर के शहर थाना पुलिस ने गाजियाबाद निवासी सुशील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देखना होगा आखिर कब यह ठग पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर महिला से 14 लाख रुपए की ठगी

यमुनानगर: विदेश भेजने के नाम पर गाजियाबाद के सुशील कुमार से 82 हजार रुपये की ठगी हुई है. ठगी का आरोप यमुनानगर के रहने वाले अमित, अमर और नेहा पर लगा है. आरोप है कि उन्होंने उसका पासपोर्ट भी नहीं दिया और ना ही पैसे वापस किए.

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक सुशील कुमार नौकरी की तलाश में था. इस दौरान उसे फेसबुक से करियर पाथ सोल्यूशन के बारे में पता लगा. इसके संचालक अमित कुमार और अन्य से उसकी बातचीत हुई तो पता लगा कि यह फर्म विदेश भेजने का काम करती है. उनसे बात की तो उन्होंने कनाडा में नौकरी पर भिजवाने की बात कही. वह उनकी बातों में आ गया.

17 अक्टूबर 2020 को सुशील फव्वारा चौक पर अमित के ऑफिस में मिला. यहां पर उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की. जिस पर उन्हें 20 हजार रुपये तुरंत दे दिए गए और पांच हजार रुपये बाद में पेटीएम के माध्यम से दिए गए. इसके बाद अमित ने सुशील से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी ले लिए. यहां से अगले दिन चंडीगढ़ में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया और इसके बाद सुशील गाजियाबाद वापस लौट गया.

कुछ दिनों बाद अमित और उसकी सेक्रेटरी नेहा और एक अन्य अमर सिंह ने फोन पर बाकी का पैसा जमा करने के लिए कहा और सुशील ने उनके खाते में 49500 रुपये जमा करवा दिए. इस तरह करीब 82 हजार आरोपियों को दे दिए. जिन्होंने आश्वासन दिलाया था कि नवंबर महीने तक कनाडा भेज दिया जाएगा,

लेकिन नवंबर महीने में भी सुशील के विदेश जाने के दस्तावेज नहीं आए. जिस पर उसने आरोपी से बात की तो उन्होंने दिसंबर महीने तक का समय मांगा. जब दिसंबर महीना आया तो सुशील ने कॉल की तो उनका नंबर बंद मिला. जिसके बाद सुशील को ठगी का पता चला और उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.

यमुनानगर के शहर थाना पुलिस ने गाजियाबाद निवासी सुशील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देखना होगा आखिर कब यह ठग पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर महिला से 14 लाख रुपए की ठगी

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.