यमुनानगर: हरियाणा में किसानों की तरफ से बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को जोरदार विरोध झेलना पड़ रहा है. शनिवार को यमुनानगर में भारी संख्या में किसान बीजेपी के एक कार्यक्रम में पहुंचने वाले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस और किसानों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है.
किसानों ने मंत्रियों का विरोध करने का पहले से ही ऐलान किया था, जिसे लेकर पुलिस ने भी कई लेयर में बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि किसानों ने ट्रैक्टर से पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरिकेड्स को उखाड़ फेंका. जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण बन चुकी है. फिलहाल पुलिस ने कुछ विरोध कर रहे किसानों को हिरासत में लिया है. इन किसान नेताओं में सुभाष गुर्जर, साहब सिंह गुर्जर, सुमन वाल्मीकि और करीब 20 लोग अन्य शामिल हैं.
वहीं बीजेपी मंत्रियों ने किसानों के विरोध के बावजूद अपाना कार्यक्रम स्थगित नहीं किया. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर दोनों बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.