यमुनानगर: जिले में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित रिश्तेदारी से घर लौट रहे एक व्यक्ति को कार ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार व्यक्ति को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के शाहबाद में डिवाइडर से टकराई कार, बाल-बाल बचे कार सवार
बताया जा रहा है कि बाइक सवार की पत्नी और दूसरे बच्चे को भी चोटें लगी हैं. जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बरौली माजरा का रहने वाला गुलजार उत्तर प्रदेश में अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था. शाम के समय वह अपने दो बच्चों और पत्नी सहित अपने गांव वापस आ रहा था. जैसे ही वह हथिनीकुंड के पास पहुंचा तो प्रताप नगर की ओर से तेज गति में चल रही एक कार ने उनको अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: रॉन्ग साइड से आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
बताया जा रहा है कि कार की टक्कर के बाद बाइक पर बैठी उसकी पत्नी बच्चों सहित सड़क पर गिर गई. वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. चोट अधिक लगने के कारण 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रताप नगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा. पुलिस ने कार सवार और कार को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.