यमुनानगर: शहर में बढ़ते नशे के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हमीदा इलाक में एक शख्स नशीले पदार्थ के साथ घूम रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और फिर टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एसडीओ को बुलाया गया और उनके सामने उसकी तलाशी ली गई.
तलाशी के दौरान युवक के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसके बाद टीम इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: पेड़ से लटका मिला शव, मृतक की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान हमीदा निवासी मुस्तकीम के रूप में हुई है. वहीं साल 2020 में एक आरोपी पकड़ा गया था जिससे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि वो भी ये नशीले पदार्थ मुस्तकीम से लेकर आता है. उस मामले में भी ये नामजद था आरोपी और लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहा था.