यमुनानगर: कोरोना माहमारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से एक ओर जहां आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, वहीं लॉकडाउन के चलते नदियों के प्रदूषित जल में सुधार देखने को मिल रहा है.
बात अगर रादौर क्षेत्र की करें तो यहां यमुना नदी से सटे गुमथला क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यमुना नदी का जल स्वच्छ व निर्मल हुआ है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते बन्द पड़े उद्योग धंधों के कारण प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हुआ है, जिसका परिणाम है कि यमुना का जल स्वच्छ हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि इस वक्त खनन कार्य भी रुक जाने से वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण भी पूरी तरह से समाप्त होने से उन्हें काफी राहत मिली है.
गौरतलब है कि यमुना की सफाई के लिए सरकार लगातार प्रयास करती रही है, लेकिन फिर भी कामयाब नहीं हो पाई. खैर जिस तरह से वायु से लेकर नदियों का जल स्वच्छ हो रहा है, इससे एक बात साफ है कि इन सभी को बिगाड़ने में भी कहीं न कहीं हमारा ही हाथ है इसलिए हमें प्रकृति को बचाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़िए- 8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें