यमुनानगरः कलेसर रेंज के खिजरी के जंगल में भीषण आग लग गई. जंगल में लगी भीषण आग में कई वन्य जीव भी जल गए. वन अधिकारियों और गांव वालों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
तेज हवा की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और जंगल में आग काफी दूर तक फैल गई. आग इतनी भयंकर थी कि अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की वन संपदा का कितना नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं जंगल में लगी भीषण आग में कई वन्य जीव भी जल गए. हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. वहीं आग की सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई, लेकिन तब तक आग बहुत फैल चुकी थी.
ये भी पढ़ेंः यमुना नगरः तेज हवा से जंगल में लगी आग, मुश्किल से पाया गया काबू
उससे पहले वन अधिकारियों और गांव वालों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. विभाग द्वारा लाए गए पानी के टैंकर से थोड़ी सी आग को ही बुझाया जा सका.
वन विभाग के अजब-गजब तर्क
कलेसर वन रेंज हो या कलसिया रेंज छछरौली दोनों के सरकारी जंगलों में गर्मी के सीजन के अंदर आग लगना आम बात है. वन विभाग कभी तर्क देता है कि किसी राहगीर ने बीड़ी पी कर जंगल में डाल दी या किसी ने जानबूझकर आग लगा दी.
ये भी पढ़ेंः खरखौदा में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पर है 45 गांव की जिम्मेदारी
मंगलवार को भी लगी थी आग
मंगलवार को भी नेशनल पार्क की कलेसर रेंज की अराइयावाला बीट के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. जिसकी वजह से जंगल में काफी दूर तक सूखी वनस्पति जल गई थी. हालांकि जंगल में लगी आग से हरी वनस्पति और जीव जंतु को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और आग लगने से मैदानी इलाकों में खड़े घास फूंस और सुखी वनस्पति ही जली थी.
ये भी पढ़ेंः करनालः फसल कटाई का सीजन आ गया है, आग लगने पर ऐसे मांगें मदद