गुरुग्राम: जिले में शुक्रवार को बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. तकरीबन दो घंटे तक हुई बैठक में दिल्ली चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. साथ ही भूपेन्द्र हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो भी अंदर खाते में बीजेपी की तारीफ करते हैं.
हुड्डा भी करते हैं बीजेपी की तारीफ: सीएम सैनी ने कहा, " केजरीवाल की नीतियों से दिल्ली की जनता परेशान है. दुखी है. दिल्ली की जनता केजरीवाल के कुशासन से मुक्ति चाहती है. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था. वो पूरा नहीं किया. जो आदमी पहले बोलता था कि मैं आम आदमी हूं कार नहीं लूंगा वो आज बीएमडब्ल्यू में घूमता है. हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और. ये कहावत केजरीवाल पर लागू होती है. कांग्रेस नेताओं का बीजेपी के योजनाओं की सराहना पर सैनी बोले कि पीएम का वीजन है "सबका साथ, सबका विकास". यहां काम हो रहा है तो तारीफ तो होगी है. वैसे हमने सुना है कि भूपेन्द्र हुड्डा भी अंदर खाते में बीजेपी की प्रशंसा करते हैं."
"जो आदमी बोलता है कि मैं मकान नहीं लूंगा. उसने शीशमहल खड़ा कर दिया. गरीबों की चिंता भी नहीं की. दिल्ली की जनता से केजरीवाल ने कहा था स्वच्छ जल मुफ्त में दूंगा. हालांकि ऐसा नहीं है. किसी को भी मुफ्त में पानी नहीं मिल रहा है. दिल्ली के लोग रसोई में भी गंदा पानी यूज करने को मजबूर हैं. दिल्ली में गंदगी ही गंदगी है. आप सरकार ने यमुना के ऊपर एक पैसा खर्चा नहीं किया है. प्रदूषण पर सरकार ने एक पैसा खर्चा नहीं की है." -नायब सिंह सैनी, सीएम हरियाणा
दो घंटे तक चली बैठक: बीजेपी की बैठक के दौरान कोर कमेटी के नेताओं ने लगभग दो घंटे तक पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की योजना, संगठन विस्तार और संगठनात्मक नियुक्तियों पर मंथन किया. बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव जिताने में हरियाणा के नेताओं की ओर से निभाई जा रही भूमिका पर भी बातचीत हुई. बैठक में सदस्यता अभियान, संगठनात्मक चुनाव की भी समीक्षा की गई.
कई विषयों पर हुई चर्चा: बैठक में सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बैठक के एजेंडों को रखा. इसके बाद एक के बाद एक विषयों पर गहनता से चर्चा की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदमों की जानकारी दी. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी संगठन की चुनावी प्रक्रिया के बारे में बताया. प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने तय किए गए कार्यक्रम समय पर पूरा करने की उम्मीद जताई.
दिल्ली चुनाव पर हुई चर्चा: प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा, "बैठक में संविधान गौरव अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. हरियाणा में अभी तक 44 लाख भाजपा के सदस्य बने हैं. 41 हजार सक्रिय सदस्य बना लिए गए हैं. भाजपा वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर गंभीर है. आज इस विषय पर भी गंभीरता से चर्चा हुई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरी तरह से लागू किया जाएगा. कुछ वादे पूरे कर लिए हैं और बाकी किए गए वादों को भी सरकार पूरा करेगी. हरियाणा के कार्यकर्ताओं की दिल्ली की 32 विधानसभाओं में ड्यूटी लगी हुई है. नगर निगम चुनाव पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है. निगम में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी."
साइकिलस्टि मनोज कुमार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने साइकिलस्टि मनोज कुमार को सम्मानित किया है. मनोज कुमार 14 देशों के लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. रेवाड़ी का साइकिलस्टि महेश कुमार ने रेवाड़ी से हांगकांग तक साइकिल यात्रा शुरू की है. मनोज 14 देशों के लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. शुक्रवार को मनोज कुमार गुरुग्राम में भाजपा कार्यालय गुरुकमल पहुंचे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनोज कुमार को सम्मानित किया और यात्रा की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मानवता की भलाई के लिए मनोज कुमार ने जो यात्रा शुरू की है वह सराहनीय है.
15 जनवरी को रेवाड़ी से हुए रवाना: साइकिलस्टि मनोज कुमार ने बताया कि वह 15 जनवरी को रेवाड़ी से रवाना हुए. नेपाल, भूटान, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलिपींस, ताइवान, चीन होते हुए हांगकांग पहुंचेंगे. लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.
ये भी पढ़ें:"केजरीवाल ने चुनाव तक की स्क्रिप्ट तैयार करवा ली है, उसमें हारकर रोने का भी सीन है" अनिल विज का तंज