यमुनानगर: जिले के डारपुर गांव में रविदास मंदिर में रहने वाले बाबा की हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही दो लोगों ने पीट-पीटकर बाबा की हत्या की है. जिस बाबा की हत्या हुई है वो करीब 4 दिन पहले ही इस मंदिर में आया था और इससे पहले वह यमुनानगर किसी मंदिर में रहता था.
ग्रामीणों का कहना है कि देर रात गांव के दो युवक शराब के नशे में चूर होकर बाबा के पास मंदिर में पहुंचे और अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने बाबा के साथ झगड़ा किया और बाबा को मौत के घाट उतार दिया. सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें बाबा मृत अवस्था में मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डारपुर गांव में रविदास मंदिर में रहने वाले बाबा की हत्या हो गई है. वो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ये भी पढ़ें- पलवल में सट्टा खेलने से रोकने पर युवक की सट्टेबाजों ने की पिटाई
वहीं जिन दो लोगों के नाम सामने आए हैं. उन लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा कि आखिर उन दोनों ने बाबा की हत्या की वारदात को अंजाम क्यों दिया.