कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पिछले 2 दिन से लाडवा विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं. जहां कल उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में संबोधित कर उनके साथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. तो वहीं सोमवार को उन्होंने लाडवा विधानसभा के कई गांव का धन्यवादी दौरा किया. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा.
सीएम का कांग्रेस पर निशाना: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए. जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां पर किसानों को आंदोलन करना चाहिए. हमारी सरकार ने तो किसानों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई है. हरियाणा की सरकार एमएसपी पर सभी फसलें खरीद रही है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने ही किसानों को बरगलाया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य बंद हो जाएगी. लेकिन हमारी सरकार लगातार एमएसपी पर फसल खरीद रही है.
'कांग्रेस ने किए झूठ वादे': हरियाणा सरकार एक ऐसी सरकार है, जहां पर किसानों की सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. जो हरियाणा के किसानों के लिए फायदे की बात है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार 55 सालों तक लोगों से झूठे वादे किए हैं. हर व्यक्ति का शोषण किया है. जिसमें महिला, युवा, गरीब और किसानों समेत हर वर्ग को परेशान किया है.
सुरजेवाला पर भी बरसे नायब सैनी: इसके अलावा, सीएम सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने बिना नाम लिए रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसा है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि उनके श्राप खुद पर ही उल्टा पड़ रहे हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास आज झूठ के अलावा और कुछ बोलने को नहीं है. लगातार जनता को बरगलाने का काम कांग्रेस कर रही है. सीएम सैनी ने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी ने सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास कार्य करवाए हैं. इसी वजह से जनता ने तीसरी बार भी बीजेपी को ही चुना है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने प्रदेश में विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी रफ्तार से जनहित के काम जारी रहेंगे.
ये रहेगा मुख्यमंत्री का शेड्यूल: सैनी ने बताया कि आज सारा दिन 3 बजे तक अपनी विधानसभा हल्के के लाडवा में गांव के लोगों की समस्याएं सुनने आया हूं. जो लोग चंडीगढ़ नहीं पहुंच सकते, उन लोगों की समस्याएं हलके में पहुंचकर सुन रहा हूं. उनकी समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में लाडवा विधानसभा के बीड पीपली गांव को आज मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री शाम के समय करनाल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब जमीन खरीदना हुआ महंगा, आज से नया कलेक्टर रेट लागू, जानें अपने शहर का हाल
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का चंडीगढ़ दौरा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद