ETV Bharat / state

यमुनानगर: लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में दो युवक गिरफ्तार - यमुनानगर ऑनलाइन ठग गिरफ्तार

यमुनानगर पुलिस ने करीब 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स इलेक्ट्रॉनिक का सामान ऑनलाइन मंगवाकर उसे बदल कर उस सामान की जगह लोहे के टुकड़े और कचरा भरकर कर रख दिया करते थे.

Two people arrested in Yamunanagar online fraud case
लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:18 PM IST

यमुनानगर: धोखाधड़ी के मामले में पुसिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स इलेक्ट्रॉनिक का सामान ऑनलाइन मंगवाकर उसे बदल कर उस सामान की जगह लोहे के टुकड़े और कचरा भरकर कर रख दिया करते थे. इस तरह इन लोगों ने कंपनी को करीब 11 लाख रुपये का चूना लगाया था. गिरफ्तार शख्स कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

कंपनी के मैनेजर ने दी पुलिस को शिकायत

हुड्डा सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन के एसएचओ राय सिंह ने बताया कि अरुण कुमार ने उन्हें बताया कि वो जगाधरी के मटका चौक के पास नमे उडान एक्सप्रेस प्राइवेट कंपनी में कलस्टर मैनेजर हैं. उनकी कंपनी का ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम है. कंपनी का गुरुग्राम के पटौदी में वेयर हाउस है. जहां पर सामान की ऑनलाइन बुकिंग होती है. वहां से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सामान जगाधरी पहुंचता है. ये सामान सीलबंद गाड़ी में भेजा जाता है. उस सामान में पैकिंग ऑफिस में होती है और ये पूरा काम सीसीटीवी की निगरानी में किया जाता है.

लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में दो युवक गिरफ्तार

कंपनी के कर्मचारी ने दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने बताया कि जून माह में कंपनी ने रेलवे कॉलोनी निवासी शुभम कुमार को पार्सल के वितरण के लिए रखा था. 21 अगस्त को पटौदी से कुछ पार्सलों से भरी गाड़ी आई. जिसमें पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के 12 आर्डर‌ वितरण के लिए दिए गए थे. इसी तरह 25 अगस्त को दस आर्डर शुभम को हैंड ओवर किए गए. 21 अगस्त वाला आर्डर 28 अगस्त और 25 अगस्त वाला आर्डर एक सितंबर को वापस पटौदी भेज दिया गया था. जिसमें गड़बड़ी की गई थी.

दो सितंबर को कंपनी ने स्थानीय कार्यालय में ईमेल भेजा. जिसमें कहा गया कि वापस भेजे गए पार्सलों से सामान गायब है. उनके स्थान पर लोहे के टुकड़े रखे हुए हैं. जैसे पेनड्राइव की जगह प्लास्टिक कवर और हार्डडिस्क की जगह लोहे के टुकड़े पैक किए हुए हैं. इस ईमेल के बाद अरूण ने अपने स्तर से जांच की और शुभम से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

शुभम ने उन्हें बताया कि कंपनी के कर्मचारी जगाधरी निवासी आनंद पांचाल और फतेहाबाद के गांव चिंडर निवासी प्रदीप के साथ मिलकर कंपनी के पार्सल का असली सामान निकालकर उसमें प्लास्टिक कवर और लोहे के टुकड़े हुबहू पैकिंग कर पार्सल को कंपनी में जमा करवा दिए गए. इसके लिए प्रदीप ने शुभम को 80 हजार रुपये दिए थे. जिसमें से 70 हजार रुपये शुभम ने उन्हें लौटा दिए. वहीं इस मामले में पुलिस ने शुभम और प्रदीप को गिरफ्तार किया है और 3 अन्य साथियों की तलाश जारी है.

यमुनानगर: धोखाधड़ी के मामले में पुसिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स इलेक्ट्रॉनिक का सामान ऑनलाइन मंगवाकर उसे बदल कर उस सामान की जगह लोहे के टुकड़े और कचरा भरकर कर रख दिया करते थे. इस तरह इन लोगों ने कंपनी को करीब 11 लाख रुपये का चूना लगाया था. गिरफ्तार शख्स कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

कंपनी के मैनेजर ने दी पुलिस को शिकायत

हुड्डा सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन के एसएचओ राय सिंह ने बताया कि अरुण कुमार ने उन्हें बताया कि वो जगाधरी के मटका चौक के पास नमे उडान एक्सप्रेस प्राइवेट कंपनी में कलस्टर मैनेजर हैं. उनकी कंपनी का ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम है. कंपनी का गुरुग्राम के पटौदी में वेयर हाउस है. जहां पर सामान की ऑनलाइन बुकिंग होती है. वहां से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सामान जगाधरी पहुंचता है. ये सामान सीलबंद गाड़ी में भेजा जाता है. उस सामान में पैकिंग ऑफिस में होती है और ये पूरा काम सीसीटीवी की निगरानी में किया जाता है.

लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में दो युवक गिरफ्तार

कंपनी के कर्मचारी ने दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने बताया कि जून माह में कंपनी ने रेलवे कॉलोनी निवासी शुभम कुमार को पार्सल के वितरण के लिए रखा था. 21 अगस्त को पटौदी से कुछ पार्सलों से भरी गाड़ी आई. जिसमें पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के 12 आर्डर‌ वितरण के लिए दिए गए थे. इसी तरह 25 अगस्त को दस आर्डर शुभम को हैंड ओवर किए गए. 21 अगस्त वाला आर्डर 28 अगस्त और 25 अगस्त वाला आर्डर एक सितंबर को वापस पटौदी भेज दिया गया था. जिसमें गड़बड़ी की गई थी.

दो सितंबर को कंपनी ने स्थानीय कार्यालय में ईमेल भेजा. जिसमें कहा गया कि वापस भेजे गए पार्सलों से सामान गायब है. उनके स्थान पर लोहे के टुकड़े रखे हुए हैं. जैसे पेनड्राइव की जगह प्लास्टिक कवर और हार्डडिस्क की जगह लोहे के टुकड़े पैक किए हुए हैं. इस ईमेल के बाद अरूण ने अपने स्तर से जांच की और शुभम से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

शुभम ने उन्हें बताया कि कंपनी के कर्मचारी जगाधरी निवासी आनंद पांचाल और फतेहाबाद के गांव चिंडर निवासी प्रदीप के साथ मिलकर कंपनी के पार्सल का असली सामान निकालकर उसमें प्लास्टिक कवर और लोहे के टुकड़े हुबहू पैकिंग कर पार्सल को कंपनी में जमा करवा दिए गए. इसके लिए प्रदीप ने शुभम को 80 हजार रुपये दिए थे. जिसमें से 70 हजार रुपये शुभम ने उन्हें लौटा दिए. वहीं इस मामले में पुलिस ने शुभम और प्रदीप को गिरफ्तार किया है और 3 अन्य साथियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.