यमुनानगरः मंगलवार को रादौर-मुस्तफाबाद सड़क मार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया है. माना जा रहा है कि अपनी ही लापरवाही के कारण ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जांच अधिकारी दर्शन सिंह के मुताबिक आज जब एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को स्टार्ट करने लगा तो कुछ खराबी होने के चलते वो ट्रक को स्टार्ट करने के लिए ट्रक के नीचे लेट गया. इस दौरान ड्राइवर जैसे ही ट्रक के नीचे गया अचानक ट्रक स्टार्ट हो गया और नीचे बैठा ट्रक ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया. जिसके कारण ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि ड्राइवर की खुद की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस हर पहलु से जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ंः सिरसा: डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत
यमुनानगर का रहने वाला था मृतक
आपको बता दें कि मृतक ट्रक ड्राइवर विपिन यमुनानगर का रहने वाला था जो ट्रक से खाद्य वस्तुंए सप्लाई करता था. फिलहाल ट्रक ड्राइवर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.