यमुनानगर: हमीदा हेड पर ना जाने कितने लोग पानी में अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी कोई सबक नहीं लेता. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कैंप इलाके के तीन दोस्त सुमीत, सौरव और एक अन्य घर से यमुना पर नहाने के लिए निकले थे. इस बात का परिजनों को कोई आभास नहीं था.
कुछ ही देर के बाद पता चला कि तीनों दोस्त नहाते समय पानी के बहाव में बहने लगे हैं. ऐसे में यमुना के आस-पास के कुछ युवकों ने एक को तो बचा लिया, लेकिन दो पानी के बहाव में बहते आगे चले गए. लोगों ने कोशिश तो की पर पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण लोग उन तक पहुंच नहीं पाए.
ये भी पढे़ं- पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबा युवक, पुलिस कर रही तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को मौके पर बुलाकर दोनों की तलाश शुरू की. सुमित के पिता के अनुसार उन्हें ये नहीं मालूम था कि उनके बच्चे नहाने के लिए यमुना नदी पर गए हैं. बहरहाल अब दोनों बच्चों की तलाश में परिवार के लोग नहर के किनारे बैठे हैं.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सेल्फी लेते समय दो बच्चे इसी प्रकार पानी में बह गए थे. जिनकी तलाश चार दिन के बाद पूरी हुई थी और अब इन बच्चों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि अंधेरा होने के कारण रेस्कयू को रोक दिया गया है. लेकिन परिवार के लोग वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढे़ं- पड़ोसी ने नहर में फेंककर की मासूम की हत्या, आरोपी ने कत्ल के बाद बच्चे के पिता को फोन कर बताई वजह