यमुनानगर: पुलिस की लापरवाही का एक बहुत बड़ा मामला देखने को मिला है. पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही से थाना फर्कपुर के लॉकअप से बंद दो चोर रात पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गए.
वहीं चोरों के फरार होते ही थाने में हड़कंप मच गया. इस मामले में दो पुलिस कर्मचारियों ओर एक हवलदार सहित तीन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी इस मामले की खुद जांच कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
इस मामले की जांच कर रहे डीएसपी प्रदीप राणा ने बताया कि 17 तारीख को एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें दो मुलजिम गिरफ्तार किए गए थे. साहिल और इमरान, दोनों सिसौली गांव के रहने वाले थे. चोरी के समान की रिकवरी के लिए इनको एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रात उनको खाना खिलाने के बाद होम गार्ड ने बर्तन रखवा कर हवालात को बाहर से कुंडी लगा दी.
ये भी पढे़ं- कैथल: जूतों की दुकान में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात हुई कैद
होमगार्ड ताला लगाना भूल गया और कर किसी काम में व्यस्त हो गया. उन्होंने कहा कि इसमें अभी देख रहे हैं कि किस-किस की लापरवाही थी कि चोर भाग गए हैं. उन्होंने लापरवाही करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और जो पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे, उन पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है.
डीएसपी ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है. जिसका कसूर सामने आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि थाने में सीसीटीवी भी लगे हुए हैं, उनको भी देख रहे हैं.