ETV Bharat / state

Theft in Yamunanagar: ज्वैलरी कारीगर के घर में चोरों ने लगाई सेंध, गहने और लाखों की नकदी लेकर फरार - etv bharat haryana news

यमुनानगर में चोंरों ने एक घर में सेंध (theft in yamunanagar) लगाकर लाखों रुपए कैश और कीमती गहने लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरों ने रात में इस वारदात को अंजाम दिया जब घर के लोग चैन की नींद ले रहे थे.

चोरों ने घर मे लगाई सेंध, गहने और नकदी लेकर फरार
चोरों ने घर मे लगाई सेंध, गहने और नकदी लेकर फरार
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:54 PM IST

यमुनानगर: शिव काॅलोनी (Shiv Colony Yamunanagar) में चोरों ने कारीगर के घर में हाथ साफ कर दिए. चोर घर में रखी 13 लाख रुपए की नकदी और साढ़े 5 तोले सोना उड़ा ले गए. चोरों ने इस वारदात को रात मे तब अंजाम दिया जब घर के लोग आराम से सो रहे थे. सुबह जब नींद से आंख खुली तो सबके होश उड़ गए. पीडित ऋषिराज ने बताया की जब सुबह देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और कैश और सोने के गहने गायब थे. घरवालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. अभी तक पुलिस को चोरों का कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है. जांच अधिकारी सुभाष का कहना है की चोर कितने भी शातिर क्यों न हों पुलिस उनको आज नहीं तो कल पकड़ ही लेगी. चोरी की इस वारदात के बाद आस पड़ोस के लोग भी चिंतित हैं. उनको भी डर है कहीं चोर उनके घरों में भी सेंध न लगा दें. इसलिए लोगों को चौकन्ने होकर अपने घरों में रहना पड़ रहा है.

यमुनानगर में कारीगर के घर चोरी

यमुनानगर में चोरी की ये वारदात कोई नई नहीं है. इससे पहले भी चोर कईं वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अभी कुछ ही वारदातों को सुलझा कर चोरों को पकड़ पाई है. इस चोरी की वारदात को पुलिस कब तक सुलझा पाती है ये देखना होगा.

यमुनानगर: शिव काॅलोनी (Shiv Colony Yamunanagar) में चोरों ने कारीगर के घर में हाथ साफ कर दिए. चोर घर में रखी 13 लाख रुपए की नकदी और साढ़े 5 तोले सोना उड़ा ले गए. चोरों ने इस वारदात को रात मे तब अंजाम दिया जब घर के लोग आराम से सो रहे थे. सुबह जब नींद से आंख खुली तो सबके होश उड़ गए. पीडित ऋषिराज ने बताया की जब सुबह देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और कैश और सोने के गहने गायब थे. घरवालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. अभी तक पुलिस को चोरों का कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है. जांच अधिकारी सुभाष का कहना है की चोर कितने भी शातिर क्यों न हों पुलिस उनको आज नहीं तो कल पकड़ ही लेगी. चोरी की इस वारदात के बाद आस पड़ोस के लोग भी चिंतित हैं. उनको भी डर है कहीं चोर उनके घरों में भी सेंध न लगा दें. इसलिए लोगों को चौकन्ने होकर अपने घरों में रहना पड़ रहा है.

यमुनानगर में कारीगर के घर चोरी

यमुनानगर में चोरी की ये वारदात कोई नई नहीं है. इससे पहले भी चोर कईं वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अभी कुछ ही वारदातों को सुलझा कर चोरों को पकड़ पाई है. इस चोरी की वारदात को पुलिस कब तक सुलझा पाती है ये देखना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.