ETV Bharat / state

शराब ठेके में चोरी, सीसीटीवी में चोरों के चेहरे आए सामने - यमुनानगर शराब दुकान चोरी

यमुनानगर के छछरौली में ठेके का ताला तोड़कर दो चोरों ने हजारों रुपये की शराब चुरा ली. आरोपियों की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया व आरोपियों की तलाश कर रही है.

Theft in liquor shop in yamunanagar
Theft in liquor shop in yamunanagar
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:52 AM IST

यमुनानगर: छछरौली के जयधरी गांव में ठेके का ताला तोड़कर दो चोरों ने हजारों रुपये की शराब चुरा ली. आरोपियों की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया व आरोपियों की तलाश कर रही है.

दमोपुरा गांव निवासी बलराम ने थाना छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जयधरी गांव में शिव कुमार का शराब का ठेका है. वो भी इस ठेके में पार्टनर है रात करीब साढ़े 11 बजे दो चोर ठेके में घुस आए और वहां से 82 बोतल अंग्रेजी और 24 बोतल देसी शराब की चोरी कर ली. इसके अलावा नकदी भी निकाल ले गए.

शराब ठेके में चोरी, सीसीटीवी में चोरों के चेहरे आए सामने

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जयधरी की पार माजरी निवासी शिवकुमार और रामबीर के तौर पर हुई है. मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल ऊधम सिंह का कहना है कि चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई है. दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: फ्री शराब ना देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बलराम ने बताया कि उन्होंने ठेके पर अमित कुमार को बतौर सेल्समैन रखा हुआ है रात को साढ़े 10 बजे वह भंडारे में खाना खाने चला गया था लौटा तो शटर टूटा था अंदर से शराब गायब थी फुटेज देखने पर चोरी का पता चला.

यमुनानगर: छछरौली के जयधरी गांव में ठेके का ताला तोड़कर दो चोरों ने हजारों रुपये की शराब चुरा ली. आरोपियों की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया व आरोपियों की तलाश कर रही है.

दमोपुरा गांव निवासी बलराम ने थाना छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जयधरी गांव में शिव कुमार का शराब का ठेका है. वो भी इस ठेके में पार्टनर है रात करीब साढ़े 11 बजे दो चोर ठेके में घुस आए और वहां से 82 बोतल अंग्रेजी और 24 बोतल देसी शराब की चोरी कर ली. इसके अलावा नकदी भी निकाल ले गए.

शराब ठेके में चोरी, सीसीटीवी में चोरों के चेहरे आए सामने

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जयधरी की पार माजरी निवासी शिवकुमार और रामबीर के तौर पर हुई है. मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल ऊधम सिंह का कहना है कि चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई है. दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: फ्री शराब ना देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बलराम ने बताया कि उन्होंने ठेके पर अमित कुमार को बतौर सेल्समैन रखा हुआ है रात को साढ़े 10 बजे वह भंडारे में खाना खाने चला गया था लौटा तो शटर टूटा था अंदर से शराब गायब थी फुटेज देखने पर चोरी का पता चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.