यमुनानगर: रादौर के गांव चमरोड़ी में बीती रात चोरों ने कॉपरेटिव बैंक की दीवार में सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया. चोर बैंक के पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे ओर स्ट्रोंग रूम का भी दरवाजा तोड़ने में सफल रहे, लेकिन चोर कैश की तिजोरी को तोड़ने में असफल रहे, जिससे बैंक का लाखों रुपये का कैश चोरी होने से बच गया.
शातिर चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारे भी तोड़ दी. बैंक कैशियर विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने दूसरी बार बैंक में चोरी का प्रयास किया है. इससे पहले भी चोर मार्च महीने में बैंक के मुख्य गेट को तोड़कर चोरी का प्रयास कर चुके हैं.
बैंक में रात के समय चौकीदार न होने के चलते चोरों के हौंसले बुलंद है और वे बार-बार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. खैर आज फिर अच्छी बात यह रही कि चोर कैश चुराने में असफल रहे. जिससे बैंक का 2 लाख 21 हजार चार सौ पैंतीस रुपये का कैश चोरी होने से बच गया.
ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन से पढ़ाई बनी बच्चों के लिए आफत, कमजोर हो रही आंखें