यमुनानगर: तुगलपुर गांव के रहने वाले मुमताज अली को पीएम मोदी की ओर से संवाद का न्यौता आया है. 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वामित्व स्कीम को लेकर अलग-अलग प्रदेश के लोगों से बात करेंगे. वहीं हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव तुगलपुर निवासी मुमताज अली को भी संवाद का न्यौता मिला है. मुमताज अली मिस्त्री का काम करते हैं.
पीएम से संवाद को लेकर हैं उत्साहित
पीएम से संवाद को लेकर मुमताज अली काफी उत्साहित हैं. मुमताज अली ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने 100 गज प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई थी. ये जमीन लाल डोरे के अंदर थी. उनके ग्राम सचिव ने उनको बताया कि जमीन की एक स्कीम को लेकर उनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के लिए तय किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री स्वामित्व स्कीम के बारे में बात करेंगे.
मुमताज को मिल रहा कई योजनाओं का लाभ
मुमताज ने बताया कि वे राजमिस्त्री का काम करते हैं. इसी काम से उनके परिवार की रोजी-रोटी चलती है. उनका एक बेटा और एक बेटी है. वे बच्चों को बेहतर तालीम देकर अफसर बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान भी 5 सप्ताह तक 5000 रु का सरकार की योजना का लाभ मिला है. बच्चों की पढ़ाई के लिए भी उसको श्रम विभाग की ओर से 20,000 रु मिले हैं. श्रम विभाग से उनको काम करने के लिए औजार और साइकिल के पैसे भी मिले हैं.
यमुनानगर के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां के निवासी मुमताज अली का नाम प्रधानमंत्री से सीधे संवाद के लिए प्रस्तावित हुआ है. इससे पहले यमुनानगर के बुडिया की अटल सेवा केंद्र संचालित मिस्बा से पीएम बातचीत कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- स्वामित्व योजना: झज्जर जिले के 3 लाभार्थियों से PM करेंगे संवाद
बता दें कि, यमुनानगर जिले के 11 गांव लालडोरा मुक्त हो गए हैं. इन गांवों में रजिस्ट्री का काम भी हो गया है. तुगलपुर गांव भी इन्हें गांव में से एक है. तुगलपुर के मुमताज अली स्वामित्व स्कीम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे. इसके लिए यमुनानगर से मुमताज अली का नाम प्लॉट की रजिस्ट्री के आधार पर तय हुआ है.