यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान गांव फैजपुर में दम तोड़ता नजर आ रहा है. इस गांव की गलियों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.
गांव की ज्यादातर गलियां कच्ची पड़ी है. पानी की निकासी ना होने के कारण जगह-जगह पानी इकट्ठा हुआ है.
बता दें कि बरसात के दिनों में तो और भी बुरे हालात हो जाते हैं. दरअसल यमुनानगर के कलेसर और फैजपुर गांव दोनों की ही पंचायत एक है. लोगों का कहना है कि उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है. गलियों में गंदगी का भरमार होने के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. वहीं गंदगी के कारण बीमारियां पनपने का भी खतरा बना रहता है.
ग्रामीण तारीक अहमद का कहना है कि फैजपुर गांव में लगभग ढाई सौ परिवार रहते हैं, लेकिन यहां पर सड़कों गलियों का बुरा हाल है. पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क और उसके ऊपर से पानी निकलता है. उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से ही उनके गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.