ETV Bharat / state

'स्वच्छ भारत अभियान' की पोल खोलता फैजपुर, गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार - स्वच्छ भारत अभियान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान गांव फैजपुर में दम तोड़ता नजर आ रहा है.

गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:08 PM IST

यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान गांव फैजपुर में दम तोड़ता नजर आ रहा है. इस गांव की गलियों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.
गांव की ज्यादातर गलियां कच्ची पड़ी है. पानी की निकासी ना होने के कारण जगह-जगह पानी इकट्ठा हुआ है.

'स्वच्छ भारत अभियान' की पोल खोलता फैजपुर

बता दें कि बरसात के दिनों में तो और भी बुरे हालात हो जाते हैं. दरअसल यमुनानगर के कलेसर और फैजपुर गांव दोनों की ही पंचायत एक है. लोगों का कहना है कि उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है. गलियों में गंदगी का भरमार होने के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. वहीं गंदगी के कारण बीमारियां पनपने का भी खतरा बना रहता है.

ग्रामीण तारीक अहमद का कहना है कि फैजपुर गांव में लगभग ढाई सौ परिवार रहते हैं, लेकिन यहां पर सड़कों गलियों का बुरा हाल है. पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क और उसके ऊपर से पानी निकलता है. उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से ही उनके गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान गांव फैजपुर में दम तोड़ता नजर आ रहा है. इस गांव की गलियों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.
गांव की ज्यादातर गलियां कच्ची पड़ी है. पानी की निकासी ना होने के कारण जगह-जगह पानी इकट्ठा हुआ है.

'स्वच्छ भारत अभियान' की पोल खोलता फैजपुर

बता दें कि बरसात के दिनों में तो और भी बुरे हालात हो जाते हैं. दरअसल यमुनानगर के कलेसर और फैजपुर गांव दोनों की ही पंचायत एक है. लोगों का कहना है कि उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है. गलियों में गंदगी का भरमार होने के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. वहीं गंदगी के कारण बीमारियां पनपने का भी खतरा बना रहता है.

ग्रामीण तारीक अहमद का कहना है कि फैजपुर गांव में लगभग ढाई सौ परिवार रहते हैं, लेकिन यहां पर सड़कों गलियों का बुरा हाल है. पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क और उसके ऊपर से पानी निकलता है. उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से ही उनके गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

Download link 
https://we.tl/t-slTPLgVZ23
4 files 
YNR__PROBLEM_04_SD.mp4 
YNR__PROBLEM_01_SD.mp4 
YNR__PROBLEM_03_SD.mp4 
YNR__PROBLEM_02_SD.mp4 

SLUG.   YNR PROBLEM
REPORTER    RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK
एंकर... यमुनानगर के गांव में लोग गंदगी में जीने के लिए मजबूर हैं क्योंकि उनकी समस्या का समाधान करने वाला कोई भी नहीं है सैदपुर गांव की गलियों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं कच्ची गलियां में चलना मुश्किल होता है गांव वालों का कहना है कई बार उन्होंने इस बारे अवगत करवाया है लेकिन उनकी समयस्या का कोई भी समाधान नहीं निकलता है।

वीओ    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान यमुनानगर के फैजपुर गांव में दम तोड़ता नजर आ रहा है क्योंकि यहां पर जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।गांव की ज्यादातर गलियां कच्ची पड़ी है और पानी की निकासी ना होने के कारण जगह जगह पानी इकट्ठा हुआ पड़ा है ।बरसात के दिनों में तो और भी बुरे हालात हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि जब से सरपंच ने कार्यभार संभाला है तबसे इस गांव में एक इं ट तक नहीं लगाई है। दरअसल यमुनानगर के कलेसर और फैजपुर गांव दोनों की ही पंचायत एक है । लोगों का कहना है कलेश्वर में तो सरपंच ने फिर भी कार्य करवा दिए लेकिन फैजपुर में उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है। गलियों में गंदगी का भरमार होने के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है और इसके साथ-साथ बीमारियां पनपने का भी खतरा बना रहता है।

वीओ    फैजपुर निवासी वसीम ने बताया कि 0 पिछले 3 साल से गाओं के सरपंच ने यहां पर कोई भी कार्य नहीं करवाया है। उन्होंने सरपंच पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बारे कई बार सरपंच को बोला जा चुका है लेकिन कोई भी उनकी समस्या का समाधान नहीं करने आता

बाइट।  वसीम (ग्रामीण  फ़ाइल 3

वीओ    ग्रामीण  तारीक अहमद का कहना है कि फेसबुक गांव में लगभग ढाई सौ परिवार रहते हैं लेकिन यहां पर सड़कों गलियों का बुरा हाल है पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क और उसके ऊपर से पानी निकलता है उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से ही उनके गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है जबकि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है।

बाइट   तरीक अहमद (  फ़ाइल 4 

वीओ   सरपंच से जब इसके बारे में बात करनी चाही तो उसने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.