ETV Bharat / state

जगाधरी विधानसभाः 'सुनिए नेताजी' आपके हलके की जनता क्या बोल रही है ? - कंवरपाल गुर्जर

सुनिए नेताजी में आज जानिए जगाधरी विधानसभा का हाल. यहां से बीजेपी के कंवरपाल गुर्जर विधायक हैं जो विधानसभा स्पीकर भी हैं.

suniyenetaji
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 6:06 AM IST

यमुनानगरः विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की जनता की समस्याओं को उनके नुमाइंदों तक पहुंचाने के लिए सुनिए नेताजी कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत हर विधानसभा की जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा जनता से पूछा जा रहा है कि वो अपने विधायक को 10 में से कितने नंबर देंगे. आज ईटीवी भारत की टीम पहुंची है जगाधरी विधानसभा जहां से बीजेपी के कंवरपाल गपर्जर विधायक हैं. जो विधानसभा में स्पीकर भी हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

यमुनानगरः विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की जनता की समस्याओं को उनके नुमाइंदों तक पहुंचाने के लिए सुनिए नेताजी कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत हर विधानसभा की जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा जनता से पूछा जा रहा है कि वो अपने विधायक को 10 में से कितने नंबर देंगे. आज ईटीवी भारत की टीम पहुंची है जगाधरी विधानसभा जहां से बीजेपी के कंवरपाल गपर्जर विधायक हैं. जो विधानसभा में स्पीकर भी हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो
Intro:एं एंकर ई टीवी के खास कार्यकम " सुनिए नेताजी" में आज ई टीवी भारत की टीम यमुनानगर जिले के जगाधरी विधानसभा में पहुंची, जहां पर कई कॉलोनियों में गंदगी की भरमार पड़ी है।लोगों का कहना है कि इन कॉलोनियों में पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। इसके बारे में उन्होंने अपने विधायक और संबधित अधिकारियों को कई बार रूबरू करवाया है लेकिन आज तक उनके समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। खास बात किए है कि यह हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कँवरपाल का इलाका है और वह यहां से विधायक है।


Body:वीओ तस्वीरों में दिख रहा यह आलम यमुनानगर जिले के जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों का है, जहां पर लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। पानी की निकासी ना होने के कारण यहां सड़कों और गलियो में पानी भरा रहता है, जिससे लोगों का चलना तक मुश्किल हो रहा है। गंदगी के जगह जगह अंबार लगे हुए है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो और भी ज्यादा बदतर हालत हो जाते हैं बच्चे और ढूंढे कीचड़ में कई बार गिर चुके है। खास बात यह है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष अमरपाल गुर्जर यहां से विधायक हैं और उनका निवास स्थान भी बहुत ज्यादा दूरी पर नहीं है। वीओ भागीरथ कालोनी, सरस्वती कलोनी के लोगों का कहना है कि जहां पर 4000 के करीब आबादी है। कई कई सालों से वह लोग यहां रह रहे हैं और कई सरकारें आई और कई एमएलए आये और गए , लेकिन आज तक यहां पर पक्की गलियां किसी ने नहीं बनाई है। इस क्षेत्र में सुअरों ने डेरा लगा रखा है जो दिन रात गंदगी फैलाते हैं। लोगों का कहना है कि निगम के तरफ से उनको यह कहा जाता है कि यह अननुमोदित कालोनी है लेकिन सीवरेज पड़े हुए हैं और यह लोग टेक्स भी देते हैं तो फिर उनको सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही। बरसात उनके दिनों में कई कई दिन यहां पानी खडा रहता है जिसकी वजह से यहां डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी भी फैलती रहती है। कुछ लोगों का कहना है कि वह अपने विधायक और अधिकारियों से यह कहना चाहते हैं कि चाहे वह यह गलियां ना बनवाएं, लेकिन एक बार आकर उनके हालात ही देख जाएं। वीओ लोग उनका आरोप है कि कुछ दूरी पर सरकारी विभाग में लगे एक 'एकसीएन'( Ex) का मकान है और निगम ने वहां तक पक्की सडक भी बनवा दी है और ब कायदा स्ट्रीट लाइट भी लगी हुई है,लेकिन लोगों को देखने कोई भी नहीं आता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.