ETV Bharat / state

जोरों पर अवैध खनन का कारोबार, एसआईटी ने अवैध सामग्री से भरा डंपर किया काबू - Yamunanagar sit team

एसआईटी की टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे एक ट्रक को ताजेवाला के पास देखा और वाहन चालक के पास खनन सामग्री के कागजात ना होने के चलते अपने कब्जे में ले लिया.

एसआईटी टीम ने अवैध सामग्री से भरा डंपर किया काबू
एसआईटी टीम ने अवैध सामग्री से भरा डंपर किया काबू
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:07 PM IST

यमुनानगर: अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई एसआईटी की प्रताप नगर के ताजेवाला में कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. एसआईटी ने ताजेवाला से अवैध खनन सामग्री से भरे हुए डंपर को पकड़ा है.

अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रक को एसआईटी की टीम ने ताजेवाला के पास देखा तो टीम ने वाहन चालक से खनन सामग्री के कागजात मांगे. मौके पर चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सका जिसके चलते ट्रक को एनजीटी के नियमों की अवहेलना करने पर इंपाउंड कर थाना प्रताप नगर में खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला से सामने आया नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें कई दिन से सूचना मिल रही थी कि ताजेवाला एरिया जहां पर किसी घाट की खनन के लिए नीलामी नहीं हुई है. वहां पर अवैध खनन चल रहा है.

आज सुबह टीम ने दिन में मौके पर ताजेवाला से अवैध खनन सामग्री भर लाते डंपर को रोका, जब उनसे कोई कागजात नहीं मिला तो टीम ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया. टीम के सदस्यों ने तुरंत डंपर को प्रतापनगर थाने में लाकर सीज कर दिया और माइनिंग विभाग को सूचित कर दिया गया है.

टीम ने बताया कि अब डंपर को एनजीटी नियमों के तहत जुर्माना भरने पर ही छोड़ा जाएगा. वही आपको बता दें कि जिले में खनन विभाग अवैध खनन रोकने के लिए केवल कागजी शेर ही साबित हो रहा है. खनन विभाग अवैध खनन को रोकने के लिए ढुलमुल रवैया किसी से भी छुपा नहीं है. यदि एसआईटी टीम के भरोसे ना बैठ खनन विभाग भी अपनी जिम्मेदारी मुस्तदी से निभाए तो अवैध खनन माफिया की कमर तोड़ी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में लाठीचार्ज से किसान संगठन नाराज, हिसार में मय्यड़ टोल प्लाजा जाम

यमुनानगर: अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई एसआईटी की प्रताप नगर के ताजेवाला में कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. एसआईटी ने ताजेवाला से अवैध खनन सामग्री से भरे हुए डंपर को पकड़ा है.

अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रक को एसआईटी की टीम ने ताजेवाला के पास देखा तो टीम ने वाहन चालक से खनन सामग्री के कागजात मांगे. मौके पर चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सका जिसके चलते ट्रक को एनजीटी के नियमों की अवहेलना करने पर इंपाउंड कर थाना प्रताप नगर में खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला से सामने आया नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें कई दिन से सूचना मिल रही थी कि ताजेवाला एरिया जहां पर किसी घाट की खनन के लिए नीलामी नहीं हुई है. वहां पर अवैध खनन चल रहा है.

आज सुबह टीम ने दिन में मौके पर ताजेवाला से अवैध खनन सामग्री भर लाते डंपर को रोका, जब उनसे कोई कागजात नहीं मिला तो टीम ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया. टीम के सदस्यों ने तुरंत डंपर को प्रतापनगर थाने में लाकर सीज कर दिया और माइनिंग विभाग को सूचित कर दिया गया है.

टीम ने बताया कि अब डंपर को एनजीटी नियमों के तहत जुर्माना भरने पर ही छोड़ा जाएगा. वही आपको बता दें कि जिले में खनन विभाग अवैध खनन रोकने के लिए केवल कागजी शेर ही साबित हो रहा है. खनन विभाग अवैध खनन को रोकने के लिए ढुलमुल रवैया किसी से भी छुपा नहीं है. यदि एसआईटी टीम के भरोसे ना बैठ खनन विभाग भी अपनी जिम्मेदारी मुस्तदी से निभाए तो अवैध खनन माफिया की कमर तोड़ी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में लाठीचार्ज से किसान संगठन नाराज, हिसार में मय्यड़ टोल प्लाजा जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.