ETV Bharat / state

यमुनानगर में चार साहिबजादा दिवस पर पोस्टर फाड़ने का मामला, सिख समुदाय ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा - Yamunanagar latest news

यमुनानगर में बेअदबी के मामले में आज दूसरे दिन भी सिख समुदाय के लोगों ने मिल्क माजरा टोल पर हंगामा (Sikh community protest yamunanagar) किया. जिसके बाद पुलिस ने सिख समुदाय के लोगों से लिखित में शिकायत लेने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही.

Sikh community protest at Milk Majra Toll Plaza
Sikh community protest at Milk Majra Toll Plaza
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:04 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर में बेअदबी के मामले में बुधवार को दूसरे दिन भी सिख समुदाय के लोगों का हंगामा बरकरार (Sikh community protest yamunanagar) रहा. सिख समुदाय के लोगों ने मिल्क माजरा टोल पर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने कभी टोल पर जाम लगाया तो कभी हंगामा किया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद कई दलों ने विरोध बंद कर दिया, लेकिन फिर भी एक दल विरोध पर अड़ा रहा.

दरअसल यमुनानगर के थाना छप्पर में शहीदी गुरु पर्व को लेकर लगाए गए चार साहिबजादों के साथ गुरु गोविंद सिंह व माता गुजरी कौर के होर्डिंग फाडे जाने को लेकर सिख समुदाय के लोग मंगलवार को टोल पर इकट्ठा हुए थे. वहां पर जमकर हंगामा करने के बाद टोल को भी फ्री कर दिया था. हालांकि पुलिस ने 11 सदस्य कमेटी बनाकर उनके सामने टोल के मैनेजर को पेश कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में सिख समुदाय के लोगों से लिखित में शिकायत लेने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही, लेकिन सिख संगत इस बात पर अड़ी रही कि पहले उनके सामने दोषी को लाया जाए.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में फ्लिपकार्ट प्लानिंग हेड से लूट, आरोपियों ने मारपीट कर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर छोड़ा

बुधवार सुबह 11 बजे ही सिख संगत टोल पर एक जुट हुई और हंगामा करने के बाद जाम लगाकर दोषी को उनके सामने लाने की बात कही, लेकिन बाद में कुछ लोगों के दखल के बाद दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर सहमति बनी. मैम्बरी कमेटी तो मामला दर्ज कराने पर राजी हो गई, लेकिन उस पर सिख समुदाय के कई लोगों ने साफ मना कर दिया और कहा वह आरोपियों का मुंह काला करेंगे.

वहीं इस बात पर कोई राजी नहीं हुआ. जिसके बाद यह मामला दो गुटों में बंट गया. फिलहाल पुलिस ने 11 मैम्बरी कमेटी के बयानों पर मामला दर्ज करने की बात कही है. जिसके बाद कुछ लोग तो टोल से हट गए, लेकिन अभी भी युवा दल मौके पर डटा हुआ है और उनकी यह मांग है कि जब तक आरोपा जेल में नहीं जाते तब तक वह टोल को फ्री रखेंगे. जिसके चलते मौके पर यमुनानगर के साथ-साथ अंबाला के मुलाना कस्बे की पुलिस भी मिल्क माजरा टोल पर डटी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: यमुनानगर में बेअदबी के मामले में बुधवार को दूसरे दिन भी सिख समुदाय के लोगों का हंगामा बरकरार (Sikh community protest yamunanagar) रहा. सिख समुदाय के लोगों ने मिल्क माजरा टोल पर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने कभी टोल पर जाम लगाया तो कभी हंगामा किया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद कई दलों ने विरोध बंद कर दिया, लेकिन फिर भी एक दल विरोध पर अड़ा रहा.

दरअसल यमुनानगर के थाना छप्पर में शहीदी गुरु पर्व को लेकर लगाए गए चार साहिबजादों के साथ गुरु गोविंद सिंह व माता गुजरी कौर के होर्डिंग फाडे जाने को लेकर सिख समुदाय के लोग मंगलवार को टोल पर इकट्ठा हुए थे. वहां पर जमकर हंगामा करने के बाद टोल को भी फ्री कर दिया था. हालांकि पुलिस ने 11 सदस्य कमेटी बनाकर उनके सामने टोल के मैनेजर को पेश कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में सिख समुदाय के लोगों से लिखित में शिकायत लेने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही, लेकिन सिख संगत इस बात पर अड़ी रही कि पहले उनके सामने दोषी को लाया जाए.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में फ्लिपकार्ट प्लानिंग हेड से लूट, आरोपियों ने मारपीट कर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर छोड़ा

बुधवार सुबह 11 बजे ही सिख संगत टोल पर एक जुट हुई और हंगामा करने के बाद जाम लगाकर दोषी को उनके सामने लाने की बात कही, लेकिन बाद में कुछ लोगों के दखल के बाद दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर सहमति बनी. मैम्बरी कमेटी तो मामला दर्ज कराने पर राजी हो गई, लेकिन उस पर सिख समुदाय के कई लोगों ने साफ मना कर दिया और कहा वह आरोपियों का मुंह काला करेंगे.

वहीं इस बात पर कोई राजी नहीं हुआ. जिसके बाद यह मामला दो गुटों में बंट गया. फिलहाल पुलिस ने 11 मैम्बरी कमेटी के बयानों पर मामला दर्ज करने की बात कही है. जिसके बाद कुछ लोग तो टोल से हट गए, लेकिन अभी भी युवा दल मौके पर डटा हुआ है और उनकी यह मांग है कि जब तक आरोपा जेल में नहीं जाते तब तक वह टोल को फ्री रखेंगे. जिसके चलते मौके पर यमुनानगर के साथ-साथ अंबाला के मुलाना कस्बे की पुलिस भी मिल्क माजरा टोल पर डटी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.