यमुनानगर: जिला परिषद के उपाध्यक्ष और छह सदस्यों ने किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शाम 4 बजे जिला परिषद के 7 सदस्य इकट्ठे होकर जिला सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा.
इस्तीफा देने वाले लोगों का कहना था कि करीब डेढ़ महीने से किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान करीब 80 किसान अपनी जान गवांं चुके हैं, इसके बावजूद अभी तक सरकार ने नए कानूनों को वापस नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि अब वो अपना संवैधानिक पद छोड़कर किसान आंदोलन में उतरने जा रहे हैं जिसके चलते उन्होंने आज जिला उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
बता दें कि यमुनानगर में जिला परिषद के 18 वार्ड हैं जिनमें से 7 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले जिला परिषद के सदस्यों का कहना है कि सरकार और किसानों की 8 बार वार्ता हो चुकी है लेकिन सरकार ने अभी तक कृषि कानून वापस लेने पर कोई सहमति नहीं जताई है जिसके चलते वो अब इस्तीफा देकर किसानों का समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ और पुलिस के बीच टकराव, कई प्रदर्शनकारी घायल
इस्तीफा देने वाले सदस्यों में वार्ड नंबर 2 से अनिल संधू जो जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं, वार्ड नंबर 6 से शमीम खान, वार्ड नंबर 9 से शैंकी, वार्ड नंबर 7 से कर्मवती, वार्ड नंबर 10 से नवाब, वार्ड नंबर 15 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर से 14 धर्मपाल तिगरा है.