यमुनानगर: एक तरफ जहां पर्यावरण के साथ खिलवाड़ के चलते देश में पर्यावरण का संतुलन लगातार बिगड़ रहा है. जिसके चलते कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ इन हालातों को देखते हुए यमुनानगर नगर निगम ने अनूठी पहल की है.
नगर निगम ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये अपने दफ्तर में ही एक अनूठा सेल्फी पार्क बनाया है. जहां आम आदमी अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेल्फी ले सकता है.
शहर के आम लोगों के साथ-साथ यमुनानगर नगर निगम के मेयर मदन चौहान, निगम के अधिकारी भी इस सेल्फी प्वाइंट पर आकर अपनी सेल्फी ले रहे हैं. जिसे निगम के फेसबुक पेज पर उपलोड किया जाएगा. बता दें कि रविवार को ही इस सेल्फी पार्क का शुभारंभ किया गया है. शुभारंभ निगम के मेयर मदन चौहान ने सेल्फी खींच कर किया.
मेयर मदन चौहान ने बताया कि पर्यवारण के लिए विशेष कार्यक्रम 4 जून को मनाया जाएगा, लेकिन पूरे जून के महीने में लोगों को पर्यावरण के लिये प्रेरित किया जाएगा और हर महीने 10 हजार पौधे शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए जाएंगे.