यमुनानगर: सहारा इंडिया में एफडी और आरडी करवाने वाले उपभोक्ता करीब 2 सालों से अपने ही पैसों को लेकर सहारा इंडिया ऑफिस के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं. वो जब भी ऑफिस में अपने पैसों के लिए जाते हैं तो उन्हें पैसों के नाम पर आश्वासन दे दिया जाता है. ऐसे में नाराज उपभोक्ताओं ने जिला सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
सहारा के कई उपभोक्ता जिला सचिवालय पहुंचे. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक, जिला उपायुक्त, सीएम विंडो और डीआईजी के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग उठाई कि उनके पैसों का जल्द से जल्द भुगतान करवाया जाए.
ये भी पढ़िए: KU में ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, हुआ हंगामा
इस दौरान उपभोक्ताओं ने कहा कि जब भोपाल और छत्तीसगढ़ के एसपी सहारा इंडिया से लोगों का भुगतान करवा सकते हैं तो आखिर यमुनानगर के उपभोक्ताओं का भुगतान क्यों नहीं करवाया जा सकता. वहीं उन्होंने दलील देते हुए कहा कि हाल ही में कुछ दिन पहले अंबाला में भी लोगों का करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है, लेकिन यमुनानगर में अभी तक करोड़ों रुपये का भुगतान बाकी है. वो प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द उनका पैसा उन्हें दिलवाया जाए.