ETV Bharat / state

यमुनानगर नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, पार्षदों के बीच हुई धक्कामुक्की - यमुनानगर नगर निगम हाउस मीटिंग खबर

यमुनानगर नगर निगम की हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी पार्षदों और मेयर के लेट आने पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया. बाद में पार्षदों के बीच धक्कामुक्की भी हुई.

ruckus in municipal corporation house meeting yamunanagar
हाउस मीटिंग में हंगामा
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 6:48 PM IST

यमुनानगर: नगर निगम की हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. पहले बीजेपी पार्षदों और मेयर के लेट आने पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया, जिसके बाद जमकर बहस और हंगामा हुआ. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस पार्षद विनय और वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद रामआसरे के बीच धक्कामुक्की भी हुई.

नगर निगम की बैठक में हंगामा

बाकी पार्षदों ने बीच बचाव कर दोनो पार्षदों को शांत करवाया गया. वही निगम की हाउस मीटिंग में स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, सड़को के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ. कई पार्षदों का कहना था कि ये महज नाम की मीटिंग है, अधिकारी सुनते नही है. पुराने एजेंडे भी अब तक लागू नही हुए है.

यमुनानगर नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, देखें वीडियो

बैठक में देर से आने के कारण हुआ हंगामा

दरअसल मीटिंग का समय 11 बजे का था. कांग्रेसी पार्षद 11 बजे पहुंच गए थेय लेकिन मेयर और बीजेपी पार्षद साढ़े 11 बजे पहुंचे, जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेसी पार्षदों में तीखी बहस हुई और वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के पार्षद विनय कंबोज और वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद राम आसरे के बीच धक्का मुक्की तक हो गई. हालांकि आसपास अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर दोनो पार्षदों को शांत करवाया.

ये भी जाने- ग्राम सचिव को जान से मारने की धमकी सरपंच को पड़ी महंगी, धोना पड़ा सरपंच पद से हाथ

पार्षद निर्मल चौहान ने बताया कि यह हाउस की तीसरी मीटिंग थी. जो कि बिना फंड के हो रही थी. मेयर साहब और अधिकारियों का कहना है कि निगम में फंड नहीं है. उन्होंने बताया कि ये बैठक सिर्फ दिखावे के लिए की गई थी. इस बैठक में एक अधिकारी को ठेकेदार द्वारा धमकाने की बात जो सामने आई थी. जिसमें उस ठेकेदार के खिलाफ संज्ञान लेने की बात की गई.

यमुनानगर: नगर निगम की हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. पहले बीजेपी पार्षदों और मेयर के लेट आने पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया, जिसके बाद जमकर बहस और हंगामा हुआ. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस पार्षद विनय और वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद रामआसरे के बीच धक्कामुक्की भी हुई.

नगर निगम की बैठक में हंगामा

बाकी पार्षदों ने बीच बचाव कर दोनो पार्षदों को शांत करवाया गया. वही निगम की हाउस मीटिंग में स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, सड़को के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ. कई पार्षदों का कहना था कि ये महज नाम की मीटिंग है, अधिकारी सुनते नही है. पुराने एजेंडे भी अब तक लागू नही हुए है.

यमुनानगर नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, देखें वीडियो

बैठक में देर से आने के कारण हुआ हंगामा

दरअसल मीटिंग का समय 11 बजे का था. कांग्रेसी पार्षद 11 बजे पहुंच गए थेय लेकिन मेयर और बीजेपी पार्षद साढ़े 11 बजे पहुंचे, जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेसी पार्षदों में तीखी बहस हुई और वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के पार्षद विनय कंबोज और वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद राम आसरे के बीच धक्का मुक्की तक हो गई. हालांकि आसपास अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर दोनो पार्षदों को शांत करवाया.

ये भी जाने- ग्राम सचिव को जान से मारने की धमकी सरपंच को पड़ी महंगी, धोना पड़ा सरपंच पद से हाथ

पार्षद निर्मल चौहान ने बताया कि यह हाउस की तीसरी मीटिंग थी. जो कि बिना फंड के हो रही थी. मेयर साहब और अधिकारियों का कहना है कि निगम में फंड नहीं है. उन्होंने बताया कि ये बैठक सिर्फ दिखावे के लिए की गई थी. इस बैठक में एक अधिकारी को ठेकेदार द्वारा धमकाने की बात जो सामने आई थी. जिसमें उस ठेकेदार के खिलाफ संज्ञान लेने की बात की गई.

Intro:एंकर नगर निगम की हाउस मीटिंग में हुआ जमकर हंगामा।पहले बीजेपी पार्षदों और मेयर के लेट आने पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया इसी बीच जमकर बहस हुई।वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस पार्षद विनय ओर वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद रामआसरे के बीच धक्कामुक्की भी हुई।बाकी पार्षदों ने बीच बचाव कर दोनो पार्षदों को शान्त करवाया।वही निगम की हाउस मीटिंग में स्ट्रीट लाइट ,सफाई व्यवस्था, सड़को के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ।कई पार्षदों का कहना था कि ये महज नाम की मीटिंग है अधिकारी नही सुनते नही है ।पुराने अजेंडे भी अब तक एमलीमेन्ट नही हुए।मेयर और बीजेपी पार्षद सब लेट आये क्या समय की कोई वैल्यू नही है महज मीटिंग कर फॉर्मेलटी की गई है।Body:वीओ निगम की हाउस की मीटिंग में हुआ ज़ोरदार हंगामा।धक्का मुक्की पर उतारू हुए पार्षद।दरअसल मीटिंग का समय 11 बजे का था कांग्रेसी पार्षद 11 बजे पहुंच गए थे ।लेकिन मेयर और बीजेपी पार्षद साढ़े 11 बजे पहुंचे जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेसी पार्षदों में तीखी बहस हुई और वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के पार्षद विनय कंबोज और वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद राम आसरे के बीच धक्का मुक्की तक हुई।हालांकि आसपास अन्य पार्षदों ने बीच बचाव कर दोनो पार्षदों को शांत करवाया।

वीओ वार्ड नंबर 13 की पार्षद निर्मल चौहान ने बताया कि बताया कि यह हाउस की तीसरी मीटिंग थी दूसरी मीटिंग की थी जो बिना फंड के हो रही है मेयर साहब और अधिकारियों का कहना है कि निगम में फंड नहीं है पिछले हाउस में 13 में जो बना था 19/4/17 से पहले हर वार्ड में एमसी फंड में साढ़े 3 करोड़ का काम हुआ था ।जिसने भी रिकॉर्ड देखना मेरे पास आकर दे सकते हैं ।इनकी पता नहीं क्या मोनोपली है क्या करना चाहिए ।शायद जो चुने हुए प्रतिनिधि हैं उनको खत्म करते जा रहे हैं पंचायती राज एक सपना था महात्मा गांधी जी का उसपर ये काम नही कर रहे है ।ये सिर्फ तानाशाही कर रहे है निगम सिर्फ नाम का निगम है काम नही हो रहे है।दिखावे के लिए एक मीटिंग की गई है विकास के साथ इनका कोई भी लेना देना नही है।

बाइट निर्मल चौहान वार्ड नंबर 13 की पार्षद

वीओ यमुनानगर जगाधरी नगर निगम के मेयर मदन चौहान से जब मीटिंग में हुए हंगामे पर पूछा गया तो उनका कहना था कि कहा और विवाद हुआ जिनकी कमीशन बंद करने का हमने काम किया उस पर विवाद हुआ है ।एक अधिकारी को ठेकेदार द्वारा धमकाने की बात जो सामने आई है उस ठेकेदार के खिलाफ संज्ञान लेंगे।निगम में जो धांधली होती थी उसे बन्द किया गया है । आज 31 मुद्दों पर चर्चा की गई।पूछा गया कि मुख्य बहस किस मुद्दे पर हुई इस पर मेयर का कहना था आपने सारा देख लिया रिकॉर्ड कर लिया था जो विरोध कर रहा था आपने उसी से पूछ लिया कि 2 परसेंट बन्द हो गयी क्या।

बाइट मदन चौहान मेयर यमुनानगर Conclusion:जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही अगर इस प्रकार है आपस में उलझेंगे और अधिकारी भी एक दूसरे पर काम को लेकर पल्ला झाड़ते नजर आए ।जोकि इस मीटिंग में दिखाई दिया ।ऐसे में देखना होगा कि शहर को विकास की नई दिशा कैसे मिलेगी। फिलहाल हंगामे के बीच हुई बैठक के बाद कुछ पार्षदों के यही कहना था कि जिन एजेंडों पर बातचीत की गई है। जल्द ही उन सब पर काम किया जाएगा ।अब देखना होगा कि कितनी जल्दी उन सब पर काम किया जाता है। क्योंकि कई पार्षदों का कहना था कि अब तक काम नहीं किया गया टाइम खराब किया गया है मीटिंग करके और यह मीटिंग एक दिखावा मात्र है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.