यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा (accident in Yamunanagar) हो गया. अमादलपुर गांव के पास एक ट्रक में आग लगने से एक आरटीए कर्मचारी और ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की टीम ओवरलोड ट्रक का वजन तुलवाने के लिए ट्रक को धर्म कांटा पर लेकर जा रही थी. उसमें आरटीए विभाग का कर्मचारी भी तैनात था. रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और आग लग गई. जिसमें ट्रक चालक और आरटीए कर्मी की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की टीम ओवरलोड पर शिकंजा कसने के लिए अमादलपुर इलाके में गई हुई थी. इस दौरान उन्होंने भवन सामग्री से भरा एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा. जिसका वजन करवाने के लिए अधिकारियों ने विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात 24 वर्षीय विशाल को ड्राइवर के साथ ट्रक में बैठा दिया, लेकिन कुछ ही दूर जाकर ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया और उसमें आग लग गई.
आग इतनी भयानक थी कि दोनों ही लोग ट्रक से बाहर ना निकल पाए. राहगीरों ने जैसे तैसे दोनों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. तब तक आरटीए विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी. दोनों को एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आरटीए अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नंदगढ़ गांव निवासी विशाल की मौत हो गई है. वहीं जिस ट्रक को पकड़ा था. उसके चालक की भी मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में बड़ा हादसा, चुलकाना धाम से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
वहीं मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि विशाल के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं ट्रक चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं मृतक के पिता यशपाल ने बताया कि उनका बेटा अपनी ड्यूटी पर तैनात था और वो भी अपने काम पर थे. जहां उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे तो वहां से उन्हें मोर्चरी भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की उम्र करीब 24 साल थी और उसके रिश्ते की बात चल रही थी. उनका बेटा डीसी रेट पर आरटीए विभाग में तैनात था.
बता दें कि, आए दिन ओवरलोड की वजह से सड़क हादसे पेश आते रहते हैं. जिसके चलते आरटीए विभाग इन पर शिकंजा कसने की कार्रवाई में जुटा रहता है, लेकिन यहां जो दर्दनाक हादसा हुआ है उसमें तो विभाग का ही कर्मचारी ओवरलोड की भेंट चढ़ गया है. फिलहाल देखना होगा मामले में आगे क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP