यमुनानगर: गुरु तेग बहादुर नगर में बीती रात कृष्णा बेकरी और रेलवे कॉलोनी में गुरुद्वारा रोड पर मेडिकल हॉल को करीब आधा दर्जन चोरों ने निशाना बनाया. चोर दोनों दुकानों से करीब 14 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चोरों ने सरिये से कृष्णा बेकरी का ताला तोड़ा और उसके बाद अंदर चले गए. तीन चोर काउंटर फांद कर अंदर आए और गल्ले को खंगालना शुरू कर दिया. इतने में दो चोरों ने फ्रिज खोलकर, उसमें से खाने-पीने का सामान चुरा लिया. फिलहाल दुकान मालिक की तरफ से चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
कृष्णा बेकरी के संचालक प्रवीण कथूरिया ने बताया कि उनके भाई ने सुबह आकर देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ है. तब उसने फोन किया. जब मैने यहां आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और दुकान से करीब 12000 रुपये गायब थे. उधर मेडिकल हॉल के संचालक ने भी बताया कि उनकी दुकान से भी करीब 2000 रुपये की चोरी की गई है. इस दुकान का चोरों ने बाहर का शीशा और शटर भी तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
जिन दो दुकानों में चोरी हुई वो बाजार के बीचों बीच हैं. जिनमें करीब आधा दर्जन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकानों में हुई चोरी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उंगली उठाती है. यमुनानगर पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा की बात कर रही है, लेकिन पुलिस का ये ढुलमुल रवैया लोगों को सुरक्षा देने में नाकामयाब साबित हो रहा है.