यमुनानगर: जिले के रादौर इलाके में चोरों का आतंक लगातार जारी है. चोरों ने देर रात एक और मेडिकल की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे हजारों रुपये पर हाथ साफ किया है.
चोरों ने मेडिकल शॉप को बनाया निशाना
चोरों ने बीती रात सरकारी अस्पताल रादौर के बाहर स्थित सिंगला मेडिकोज पर हाथ साफ किया. चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और उन्होंने गल्ले में रखे करीब 7 हजार रुपये चुरा लिए.
वहीं पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरी की घटना का पता तब चला, जब वो सुबह दुकान खोलने आया. उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा पड़ा है और गल्ले में रखे रुपये गायब है.
रादौर में चोरी का नहीं पहला मामला
वहीं पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि रादौर में मेडिकल शॉप में हुई चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चोर बुबका रोड पर स्थित एक और मेडिकल की दुकान पर हाथ साफ कर चुके हैं. वहीं पुलिस उस मामले में भी चोरों को अभी तक नहीं पकड़ पाई. रादौर में बढ़ रही चोरी की वारदातों से साफ है कि चोरों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.