यमुनानगर: जिले के छछरौली गांव में नेशनल हाईवे पर एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस सड़क हादसे में एक आई-20 कार और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए.
टक्कर के बाद तीन टुकड़ों में बिखरा ट्रैक्टर
दरअसल यमुनानगर से पोंटा साहिब की तरफ जा रही एक आई-20 कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसके तीन टुकड़े हो गए.
इस दौरान कार में 2 लोग सवार थे, दोनों घायल हो गए हैं तो वहीं ट्रैक्टर चालक भी उस हादसे में घायल हुआ है. हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया.
हालांकि इस दौरान किसी की जान नहीं गई लेकिन बात करें तो इन दिनों छछरौली के नजदीक नेशनल हाईवे पर काफी सड़क हादसे हो रहे हैं. कुछ दिन पहले भी एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी. जिसमें एक परिवार सवार था, जिसके सभी लोग घायल हो गए थे और आज भी ऐसा ही सड़क हादसा सामने आया है.
ये भी पढ़िए:पलवल: सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर