यमुना नगरः रतन लाल कटारिया का केंद्रीय मंत्री पद जाने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि रतन लाल कटारिया को कोई और पद मिल सकता है. इस बीच जब रतन लाल कटारिया यमुना नगर पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे इस्तीफे पर सवाल पूछ लिया. इस पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि पद कम ज्यादा होते रहते हैं और पावर आती जाती रहती है. हो सकता है मैं आने वाले वक्त और ज्यादा पावरफुल होकर लौटूं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी या कोई संवैधानिक पद भी मिल सकता है. क्योंकि अतीत में भारतीय जनता पार्टी ऐसा करती रही है. वैसे भी रतन लाल कटारिया खाटी भाजपाई हैं वो बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. 1980 में वो भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे.
ये भी पढ़ेंः उग्र हुए किसान: हरियाणा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के तोड़े शीशे, पुलिस पर भी किया पथराव
इससे आप रतन लाल कटारिया के राजनीतिक अनुभव का अंदाजा लगा सकते हैं. बहरहाल भले ही रतन लाल कटारिया ये कह रहे हों कि वो और पावरफुल होकर लौटेंगे, लेकिन फिलहाल एक सत्य ये भी है कि उनका मंत्री पद अब नहीं रहा है.