यमुनानगर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के जीएसटी को बड़ा पागलपन बताने पर केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया आज सरस मेले के समापन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी देने से मना कर दिया. कटारिया ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी जी अपने समय के बुद्धिमान व्यक्ति हैं. वो उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.
ये भी पढ़िए: राज्यपाल ने सदन में रखा सरकार का विजन, जानिए अभिभाषण के मुख्य बिंदु
उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी उनके सीनियर हैं, क्योंकि आज से 42 साल पहले जब वो युवा मोर्चा के बीजेपी के अध्यक्ष बने थे तो हमने उनकी ताजपोशी की थी. हम उनसे बहुत जूनियर हैं, लेकिन मेरा ये विचार है कि जीएसटी मोदी सरकार का बहुत बेहतरीन कदम है. पिछले 6 महीने से लगातार एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर जीएसटी के जरिए जमा हुआ है. धीरे-धीरे जीएसटी भारत की अर्थव्यवस्था के अंदर रंग लाएगा.
सुब्रमण्यम स्वामी का जीएसटी पर बयान
बता दें कि हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘‘ऐसे में हम उस 3.7 प्रतिशत (निवेश इस्तेमाल के लिये जरूरी दक्षता कारक) को कैसे हासिल करेंगे. इसके लिए एक तो (हमें जरूरत है) भ्रष्टाचार से लड़ने की और दूसरे निवेश करने वालों को पुरस्कृत करने की जरूरत है. आप उन्हें (निवेशकों को) आयकर और जीएसटी, जो कि 21वी सदी का सबसे बड़ा पागलपन है, इसके जरिये आतंकित मत किजिये.’’