यमुनानगर: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने किसानों की मांगों को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि किसान जिस मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं वो जायज हैं और उन्हीं मांगों को लेकर किसान खुले आसमान के नीचे सड़क पर रात को कड़ाके की ठंड में पड़े हैं और उनके हालात बुरे हो रहे हैं.
रणजीत चौटाला ये जब पूछा गया कि किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर ही कटीली तारे लगाकर क्यों रोका गया तो यहां मंत्री जी उल्टा पत्रकारों को ही नसीहत देते हुए नजर आए. चौटाला ने पत्रकारों से कहा कि जब आपके घर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्टा होने लगेगी तो आप क्या करोगे. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली किसका घर है. तो मंत्री जी सवाल से बचते नजर आए.
ये भी पढे़ं- निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन
बता दें कि रणजीत चौटाला रानिया से निर्दलीय विधायक हैं जिन्होंने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है. अब जिस सरकार को उन्होंने समर्थन दिया वो तो किसानों की मांगों को जायज नहीं बता रहे, लेकिन मंत्री रणजीत चौटाला को किसानों की मांगें जायज लग रही हैं.
यहां ये भी बता दें कि हरियाणा सरकार को समर्थन देने वाले ये इकलौते विधायक नहीं हैं जिन्होंने किसानों की मांगों का जायज ठहराया है. इससे पहले दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान भी किसान आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं. उन्होंने तो हरियाणा सरकार से भी समर्थन वापस ले लिया और पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है.