यमुनानगर: हरियाणा में बारिश का कहर लगातार जारी है. यमुनानगर में बारिश (rain in yamunanagar) से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यमुनानगर के रादौर में हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश से रादौर के छोटाबांस गांव में चार परिवारों के मकान ढह गए. गनीमत रही की इस दौरान परिवार के लोग घरों से सुरक्षित बाहर आ गए. लेकिन मकान ढह जाने से अंदर रखा सामान प्रभावित हो गया.
वहीं बारिश के कारण एसके मार्ग पर भी जलभराव हो गया है. यमुनानगर में जलभराव (waterlogging in yamunanagar) होने से स्कूल बस सड़कों में हुए गड्डे में फंस गई और पलटते-पलटते बच गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस गड्डे में फंसी उस वक्त बस में कई बच्चे भी सवार थे. जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.
यह भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा, पेड़ गिरने से 2 महिलाओं समेत नवजात बच्चे की मौत
बारिश के कारण नगरपालिका की गली में बारिश का पानी एक घर में घुस गया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि पानी आज सुबह उनके घर में घुस गया, जिससे बाहर निकालने के लिए उन्हें काफी मसक्कत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दौरान शहर का सारा पानी उनके घर में घुस जाता है. ऐसे में उन्होंने बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था किये जाने सहित प्रभावित मकान मालिकों ने मुआवजे की मांग की है.