रादौर: रविवार रात रादौर के वार्ड नंबर-चार के पार्षद देवेंद्र लक्की की कार पर हमला हुआ. देवेंद्र अपनी कार से अपने भाईयों के साथ कुरुक्षेत्र जा रहे थे, तभी रादौर के गांव सांगीपुर के पास अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पार्षद पर 3 राऊंड गोलियां चलाई. जिसमें से केवल एक गोली कार की डिग्गी में लगी इस हमले में वह बाल-बाल बच गये.
रादौर थाने में देर रात शिकायत लेकर पंहुचे पार्षद देवेंद्र लक्की के भाई धर्मबीर ने बताया कि वो अपने भाई देवेंद्र लक्की और अरुण के साथ कुरुक्षेत्र दवाई लेने के लिए कुरुक्षेत्र जा रहे थे, तभी 2 कारों में सवार होकर आये 10 से 12 हमलावरों ने पार्षद देवेंद्र लक्की की कार को साइड मारी और कार को लोहे की रॉड से तोड़ डाला.
रंजिश की वजह से हुआ हमला- धर्मबीर
धर्मबीर ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होने एक युवती से अंतरजातिय प्रेम विवाह किया था. जिसके चलते युवती के चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर रंजिशन हमला किया है. उसने बताया की उन्होने मौके से कार भगाकर अपनी जान बचाई.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
वहीं इस मामले के जांच अधिकारी जसमेर सिंह ने बताया कि दोनों और से मारपीट की शिकायत आई है. पार्षद के भाई धर्मबीर ने शिकायत दी है कि उन पर रास्ते में गाड़ी को टक्कर मार कर हमला और फायरिंग की गई है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. खैर दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की शिकायत थाने में दी गई. जिसके आधार पर पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई.
ये पढ़ें- हरियाणा में स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, नरवाना में तीन छात्र पॉजिटिव