यमुनानगर: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जावेद हबीब एक महिला के ऊपर थूकते हुए नजर आ रहे हैं. हबीब के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की जा रही है. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग जावेद हबीब के खिलाफ प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यमुनानगर में भी हिंदू संगठन के लोगों ने बुधवार को जावेद हबीब फ्रेंचाइजी की दुकान पर जाकर जमकर हंगामा (Protest against Javed Habib in Yamunanagar) किया और जावेद हबीब के पोस्टर फाड़ दिये. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की शिकायत पर जावेद हबीब के खिलाफ FIR दर्ज कर (fir against hair stylist javed habib) ली है.
बता दें कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक सेमिनार का आयोजन (Javed Habib spiting case) कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक महिला के बालों में थूकते हुए कहा कि 'अगर पानी नहीं है तो वह अपने थूक से पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि थूक में बहुत जान होती है जो पानी में नहीं'. हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में हबीब के खिलाफ आक्रोश फूट फड़ा. यमुनानगर में हिंदू संगठन के लोगों ने शहर में जावेद हबीब स्टाइलिस्ट की फ्रेंचाइजी लेने वाले की दुकान पर उसके फ्लेक्स बोर्ड फाड़ दिए और जमकर हंगामा किया.
वहीं जावेद हबीब का पुतला फूंक कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि पूरे मामले को लेकर वीडियो में दिखाई दे रही महिला ने भी इस बात का एतराज जताया. जिसके बाद से हबीब के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गए. जिनके चलते हर शहर में चलने वाले जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी को बंद कराया जा रहा है. वहीं यमुनानगर में प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें- Jawed Habib spiting case: इंदौर में जावेद हबीब का विरोध, सैलून का नाम बदला, फ्रेंचाइजी हटाई
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP