यमुनानगर: कृषि कानूनों के विरोध में जहां सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है तो वहीं प्रदेश के कई गांव में बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यमुनानगर के साढौरा के मानकपुर गांव में पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया है कि यहां बीजेपी और जेजेपी नेताओं का आना मना है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बीजेपी और जेजेपी नेता गांव में आने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था उसी तरह नेताओं पर भी लाठीचार्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल टोल प्लाजा पर आयोजित हुआ गतका कंपटीशन
बात करें तो यमुनानगर इलाके में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का भी किसान लगातार विरोध कर रहें हैं. उनका कहना है कि वो एक किसान पुत्र होते हुए भी किसानों का साथ देने को तैयार नहीं है और उल्टा नए कृषि कानूनों को जबरदस्ती किसान के हित में बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड को लेकर रेवाड़ी के किसानों की तैयारियां पूरी
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक वो किसानों का समर्थन करते रहेंगे और सरकार का विरोध जारी रहेगा.